Hindi

साली खिल उठेगी गुलाब सी, जब देंगे गिफ्ट में सेलेब्स सी लेटेस्ट 10 सूट

Hindi

चिकनकारी स्लीवलेस सूट

बात अगर साली को गिफ्ट करने की है तो फिर डिजाइन तो शानदार होनी चाहिए। आप मीरा कपूर की तरह सूट गिफ्ट कर सकते हैं। ट्रांसपेरेंट कपड़े पर थ्रेड से फ्लावर थीम में कढ़ाई की गई है। 

Image credits: Instagram
Hindi

अनारकली सूट

साली को रॉयल लुक में देखने की है ख्वाहिश तो आप जेनेलिया के लेटेस्ट कलेक्शन से आइडिया लेकर गिफ्ट कर सकेत हैं। अनारकली सूट पर खूबसूर गोल्डन वर्क किया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड प्लाजो सूट

फुल स्लीव्स रेड कलर के सूट में आलिया प्यारी लग रही हैं। इस तरह का प्लाजो सूट हर ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। इतना ही नहीं 2000 से नीचे आप इसे रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू बॉबी प्रिंट सूट

फुल स्लीव्स बॉबी प्रिंट सूट में वी-नेक इसकी खूबसूरती को और बढ़ा रही है। इस तरह के सूट को रिक्रिएट करना आसान होता है। आप भी यामी गौतम की तरह साली साहिबा को सूट गिफ्ट कर  सकते हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

सिल्वस अनारकली सूट

अगर आप कुछ अपनी पत्नी की बहन का खास सूट गिफ्ट करना चाहते हैं तो फिर सिल्वर कलर का अनारकली सूट दे सकते हैं।जरी और सीक्वेंस वर्क से सजे सूट के लिए आपको जेब खाली करनी होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस सूट

हिना खान लॉन्ग स्लीवलेस सूट में एलिगेंट लग रही हैं। सूट पर जरी और सीक्वेंस सूट पर हैवी वर्क किया गया है। शादी में आप इस तरह के सलवार सूट को रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्लाजो विद शॉर्ट कुर्ती

हर मौके और ओकेजन के लिए नोरा फतेही का यह सूट परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। प्लाजो पैंट और कुर्ती पर सीक्वेंस का काम किया गयाहै। बॉर्डर पर जरीवर्क के अलग लुक दिया गया है। 

Image credits: instagram
Hindi

आलिया कट लॉन्ग सूट

सानिया मिर्जा कॉटन के इस सूट में गॉर्जियस लग रही हैं। फुल स्लीव्स फ्लावर प्रिंटेड सूट की नेकलाइन काफी खूबसूरत है। 

Image credits: Instagram
Hindi

वेलवेट सूट

वार्डरोब में एक वेलवेट सूट तो जरूर शामिल करना चाहिए। यह आपको एक अलग ही लुक क्रिएट करने की इजाजत देता है। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैरुन शॉर्ट सूट विद प्लाजो पैंट

शहनाज गिल का यह सूट लुक काफी लोगों को पसंद आया है। मैरुन सीक्वेंस वर्क सूट के साथ वो काफी प्यारी लग रही हैं। इस तरह का सूट भी आप अपने वार्डरोब में रख सकती हैं। 

Image credits: instagram

खुशी से झूम उठेगी महिला जब वूमेंस डे पर उन्हें गिफ्ट करेंगे ये 10 चीज

लाल-पीले नहीं इस बार वेडिंग में ट्राई करें Ambani's की तरह न्यूड कलर

कौन हैं विभूति अरोड़ा, जिसने 2 सफल बिजनेसवूमन को दिया करारा 'जवाब'

कोहिनूर से कम नहीं नीता अंबानी का ये हार, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा