Hindi

कौन हैं विभूति अरोड़ा, जिसने 2 सफल बिजनेसवूमन को दिया करारा 'जवाब'

Hindi

शार्क टैंक इंडिया में मिली असफलता

इंटरप्रेन्योर विभूति अरोड़ा शार्क टैंक में इंवेस्टमेंट मांगने गई थीं। लेकिन वहां पर मौजूद शार्क्स को उनका बिजनेस पसंद नहीं आया। इस दौरान उन्हें जो अनुभव किया गया वो भयावह था।

Image credits: Instagram
Hindi

शार्क की टिप्पणी से आया रोना

विभूति अरोड़ा बताती हैं कि शार्क की आलोचना से वो करीब-करीब रो पड़ी थीं। लेकिन शार्क में जाने के बाद उनके प्रोडक्ट की बिक्री पर पॉजिटिव असर हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन हैं विभूति अरोड़ा

विभूति अरोड़ा फेस योग की टीचर हैं और हाउस ऑफ ब्यूटी फाउंडर हैं। वो शार्क में पिचर के तौर पर गई थीं। लेकिन वहां पर विनीता सिंह और नमिता थापर को उनके बिजनेस में कुछ खास नजर नहीं आया।

Image credits: Instagram
Hindi

पॉडकास्ट में शेयर की अनुभव

विभूति ने बताया कि वास्तव में वहां जो हुआ वो बहुत बुरा था। मुझे गुस्सा आ रहा था, विनीता एक ही बात को 10 बार दोहराती रहीं और मेरी पैकेजिंग की आचोलना करती रहीं।

Image credits: Instagram
Hindi

नमिता थापर से भी इंकार

इतना ही नहीं नमिता ने कहा कि अगर आप फेस योगा सिखाती हैं तो ऐसे तो बहुत हैं जो करते हैं। आप नया क्या करेंगी। वहां वो कुछ बोल नहीं पाई उन्होंने कहा कि टीचर का काम सिखाना होता है।

Image credits: Instagram
Hindi

सबकुछ ठीक होता तो वहां मांगने क्यों जाती

विभूति ने कहा कि मैं एक बूटस्ट्रैप्ड इंटरप्रेन्योर के तौर पर गई थीं। अगर सब अच्छा होता हो वहां क्यों जाती। लेकिन उनकी बातों से मैं रोने के करीब पहुंच गई इसलिए वहां से बाहर निकल गई।

Image credits: Instagram
Hindi

प्रोडक्ट की मांग बढ़ी

हालांकि विभूति बताती हैं कि शो में मिली पब्लिसिटी से बिक्री पर असर पड़ा है। जनवरी में, एपिसोड से पहले, हमने 45-48 लाख रुपये की बिक्री की थी,आज हम 1 करोड़ बिक्री की तरफ बढ़ रहे हैं।

Image credits: Instagram

कोहिनूर से कम नहीं नीता अंबानी का ये हार, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा

राधिका मर्चेंट की झिलमिल ड्रेस से सनग्लास की कीमत उड़ा देगी होश

देवर की पार्टी में श्लोका भाभी का स्वैग! लहंगा में राधिका-ईशा को टक्कर

डीप नेक ब्लाउज, माथे पर टीका, इवांका ट्रंप का अनंत की पार्टी में स्वैग