इंटरप्रेन्योर विभूति अरोड़ा शार्क टैंक में इंवेस्टमेंट मांगने गई थीं। लेकिन वहां पर मौजूद शार्क्स को उनका बिजनेस पसंद नहीं आया। इस दौरान उन्हें जो अनुभव किया गया वो भयावह था।
विभूति अरोड़ा बताती हैं कि शार्क की आलोचना से वो करीब-करीब रो पड़ी थीं। लेकिन शार्क में जाने के बाद उनके प्रोडक्ट की बिक्री पर पॉजिटिव असर हुआ है।
विभूति अरोड़ा फेस योग की टीचर हैं और हाउस ऑफ ब्यूटी फाउंडर हैं। वो शार्क में पिचर के तौर पर गई थीं। लेकिन वहां पर विनीता सिंह और नमिता थापर को उनके बिजनेस में कुछ खास नजर नहीं आया।
विभूति ने बताया कि वास्तव में वहां जो हुआ वो बहुत बुरा था। मुझे गुस्सा आ रहा था, विनीता एक ही बात को 10 बार दोहराती रहीं और मेरी पैकेजिंग की आचोलना करती रहीं।
इतना ही नहीं नमिता ने कहा कि अगर आप फेस योगा सिखाती हैं तो ऐसे तो बहुत हैं जो करते हैं। आप नया क्या करेंगी। वहां वो कुछ बोल नहीं पाई उन्होंने कहा कि टीचर का काम सिखाना होता है।
विभूति ने कहा कि मैं एक बूटस्ट्रैप्ड इंटरप्रेन्योर के तौर पर गई थीं। अगर सब अच्छा होता हो वहां क्यों जाती। लेकिन उनकी बातों से मैं रोने के करीब पहुंच गई इसलिए वहां से बाहर निकल गई।
हालांकि विभूति बताती हैं कि शो में मिली पब्लिसिटी से बिक्री पर असर पड़ा है। जनवरी में, एपिसोड से पहले, हमने 45-48 लाख रुपये की बिक्री की थी,आज हम 1 करोड़ बिक्री की तरफ बढ़ रहे हैं।