Hindi

कोहिनूर से कम नहीं नीता अंबानी का ये हार, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा

Hindi

हस्ताक्षर सेरेमनी

प्री-वेडिंग के आखिरी दिन अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट का हस्ताक्षर सेरेमनी हुआ। इस दिन अंबानी लेडिज का रॉयल लुक देखने को मिला। 

Image credits: instagram
Hindi

नीता अंबानी का हार देख लोगों को लगा झटका

नीता को अपने बेटे अनंत प्री-वेडिंग पार्टी के तीसरे दिन इतने बड़े पन्ने का हार पहना जिसे देखकर लोग दंग रह गए। इससे पहले इतने बड़े एम्रल्ड के नेकपीस उन्हें नहीं देखा गया था।

Image credits: instagram
Hindi

पन्ना जड़ा कंगन

नीता  ने हार के साथ कान में सेट से मैच करते स्टड्स पहने थे, जिन्हें डायमंड  से सजाया गया था।हाथों में हीरे जड़ी हुई चूड़ियां थीं बीच में ब्रेसलेट जैसे कंगन थे।जिसमें पन्ना जड़ा था।

Image credits: Instagram
Hindi

कांजीवरम साड़ी पहनी

नीता अंबानी ने इस ऐतिहासिक हार के साथ सिल्वर कलर का कांजीवरम साड़ी पहनी थीं। जिस पर खूबसूरत जरदोजी कढ़ाई थी। अनंत की ममा के रॉयल लुक पर अरबो रुपए खर्च हुए होंगे।

Image credits: instagram
Hindi

म्यूजिक नाइट में सीक्वेंस साड़ी के साथ अनकट डायमंड नेकलेस

नीता अंबानी 3 दिन तक चले इवेंट में बिल्कुल महारानी की तरह नजर आईं। सीक्वेंस लहंगा के साथ उन्होंने डायमंड सेट पहना था। डायमंड की चूड़ियों से लुक कंप्लीट किया था।

Image credits: instagram
Hindi

मोतियों से बुना ब्लाउज और बेज साड़ी

नीता अंबानी सेलिब्रेशन के पहले दिन इस लुक में दिखाई दी थीं। उन्होंने बेज कलर की साड़ी और मोतियों से बुना ब्लाउज पहना था। गले में पांच लेयर का पर्ल सेट पहना था।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉकटेल पार्टी में वाइन लुक

कॉकटेल पार्टी में नीता अंबानी वाइन कलर का गाउन पहनकर अपनी बहू और बेटी को भी टक्कर दे रही थीं। 60 साल की नीता 32 की लग रही थीं। 

Image credits: Instagram

राधिका मर्चेंट की झिलमिल ड्रेस से सनग्लास की कीमत उड़ा देगी होश

देवर की पार्टी में श्लोका भाभी का स्वैग! लहंगा में राधिका-ईशा को टक्कर

डीप नेक ब्लाउज, माथे पर टीका, इवांका ट्रंप का अनंत की पार्टी में स्वैग

कीमत कम...स्टाइल नं-1, चुनें TMKOC की अंजलि भाभी जैसी 10 साड़ी