Hindi

राधिका मर्चेंट की झिलमिल ड्रेस से सनग्लास की कीमत उड़ा देगी होश

Hindi

राधिका मर्चेंट का प्री वेडिंग लुक

गुजरात के जामनगर में अपने प्री वेडिंग फंक्शन में राधिका मर्चेंट ने फेमस डिजाइनर आशीष गुप्ता की डिजाइन की गई मल्टी कलर फ्रिंज ड्रेस पहनी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्टनिंग लुक में नजर आई राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट के इस लुक की बात की जाए तो उन्होंने इस मल्टी कलर फ्रिंज ड्रेस को ग्रीन सैटिन सैंडल और सनग्लासेस के साथ पेयर किया।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट की ड्रेस की कास्ट

आशीष गुप्ता की डिजाइन की गई होली फ्रिंज हॉल्टर नेक जॉर्जेट मिनी ड्रेस की कीमत 1930 यूरो यानी कि 2 लाख 23000 रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड जड़ी सैंडल

राधिका के फुटवियर की बात करें तो उन्होंने Monolo Blahnik ब्रांड की ग्रीन सैटिन पॉइंटेड हील्स कैरी की। जिस पर खूबसूरत क्रिस्टल वर्क है। इसकी कीमत 1850 अमेरिकी डॉलर (1,52,000रु) है।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका के हार्ट शेप सनग्लासेस

अपने स्टनिंग लुक को पूरा करने के लिए राधिका ने कार्टियर ब्रांड के पिंक हार्ट शेप्ड सनग्लासेस पहने। इस विंटेज रिमलेस हार्डशेप सनग्लास की कीमत $2100 यानी कि 1 लाख 73 हजार रुपए है।

Image credits: Instagram
Hindi

लहंगे में कमाल लगीं राधिका

नाइट पार्टी में राधिका ने गोल्डन कलर का शिमरी लहंगा पहना। इसके साथ उन्होंने ट्यूब स्टाइल लॉन्ग ब्लाउज कैरी किया और सेम फैब्रिक की चुन्नी पहनी। इसे डायमंड ज्वेलरी के साथ पेयर किया।

Image credits: Instagram

देवर की पार्टी में श्लोका भाभी का स्वैग! लहंगा में राधिका-ईशा को टक्कर

डीप नेक ब्लाउज, माथे पर टीका, इवांका ट्रंप का अनंत की पार्टी में स्वैग

कीमत कम...स्टाइल नं-1, चुनें TMKOC की अंजलि भाभी जैसी 10 साड़ी

Mahashivratri पर लगाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, शिव-पार्वती होंगे सदा साथ