Hindi

कीमत कम...स्टाइल नं-1, चुनें TMKOC की अंजलि भाभी जैसी 10 साड़ी

Hindi

लाइट ब्लू शिफॉन साड़ी

लाइट ब्लू शिफॉन की साड़ी में टीवी की अंजिल भाभी ग्लैमरस लग रही हैं। उन्होंने इसके साथ फर वाला ब्लाउज जोड़ा है। इस तरह की साड़ी 1500 रुपए में मिल जाती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

येलो लाइटवेट साड़ी

येलो कलर के लाइटवेट साड़ी पहनने में काफी इजी होता है। इसे कैरी करना भी आसान है। इस तरह की साड़ी की खासियत इसकी कीमत होती है। 1000 रुपए के अंदर आ जाती है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड साड़ी

रेड कलर की शिफॉन का साड़ी में सुनैना फौजदार हॉटी लुक दे रही हैं। साड़ी के बॉर्डर पर रफल वर्क दिया गया है। आप इस तरह की साड़ी 1500 रुपए के भीतर खरीद कर रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट फर टच साड़ी

सुनैना व्हाइट कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी में परी लग रही हैं। साड़ी के पल्लू पर फर टच दिया गया है। ब्लाउज को भी सेम पैटर्न में रखा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी

ब्लैक साड़ी के बॉर्डर पर मैरुन टच देकर इस कॉटन की साड़ी को तैयार किया गया है। क्लासिक लुक देने वाली साड़ी की कीमत बहुत ही कम है। यह आपको 400 से 1000 रुपए में मिल जाएगी।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन पर्पल साड़ी

प्लेन कलर की पर्पल साड़ी आपको एक अलग निखार देती है। साड़ी के बॉर्डर पर सीक्वेंस वर्क है। इस तरह की साड़ी आपको 2000 रुपए के अंदर मिल जाएगी। किसी भी फंक्शन में आप इसे पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी

सिंपल और सोबर लुक पाने के लिए आप हैंड प्रिंट ऑर्गेंजा साड़ी को पहन सकती हैं। इसके साथ आप सुनैना फौजदार की तरह हेयरस्टाइल और मेकअप कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक ट्रांसपेरेंट साड़ी

पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी के साथ सुनैना ने स्लीवलेस ब्लाउज को जोड़ा है। इस तरह की साड़ी आपके वार्डरोब की रौनक बन सकती है। क्योंकि इसे कभी भी बड़ी आसानी से पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डार्क पर्पल सिल्क साड़ी

पर्पल कलर की सिल्क साड़ी में सुनैना ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। इस तरह की साड़ी अपने वार्डरोब में तभी रखिएगा जब आपका रंग फेयर हो।

Image credits: Instagram
Hindi

रफल साड़ी

प्रिटेंड रफल साड़ी लड़कियों की पहली पसंद होती है। इस तरह की साड़ी को पहनना आसान होता है। इतना ही नहीं यह 1000-2000 रुपए में आ जाती है। 

Image credits: Instagram

Mahashivratri पर लगाएं ये खास मेहंदी डिजाइन, शिव-पार्वती होंगे सदा साथ

पेट की चर्बी जाएगी 1 महीने में पिघल, डाइट में लें ये 5 तरह के आटे

आप भी कहेंगी मैं हीरोइन हूं, जब पहनेगी करीना की तरह ब्रालेट ब्लाउज

अंबानी बहुओं ने ड्रेस-सैंडल पर फूंके इतने लाख, जितने में आ जाए कई कार