Hindi

अंबानी बहुओं ने ड्रेस-सैंडल पर फूंके इतने लाख, जितने में आ जाए कई कार

Hindi

श्लोका-राधिका की बॉन्डिंग

प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में राधिका मर्चेंट और श्लोका की बॉन्डिंग नजर आईं। दोनों खूबसूरत ड्रेस में दिखीं। सेलिब्रेशन के पहले दिन इंटरनेशनल ब्रांड के कपड़े दोनों ने पहने थे।

Image credits: Instagram
Hindi

प्री-वेडिंग सेकंड डे

प्री-वेडिंग के दूसरे दिन राधिका मर्चेंट अंबानी फैमिली और गेस्ट के साथ वनतारा घूमने गईं। इस दौरान उन्होंने ब्लू कलर  की खूबसूरत ड्रेस पहनी थीं। हैट भी उन्होंने मैचिंग रखा था।

Image credits: Instagram
Hindi

क्रॉप टॉप और पैंट में श्लोका

वहीं, अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका मेहता ने क्रॉप टॉप और ब्राउन कलर का पैंट पहना है। टॉप और पैंट दोनों पर सीक्वेंस से ग्रीन फ्लावर डिजाइन किया गया है जो काफी यूनिक लग रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

लाखों की ड्रेस

श्लोका का टॉप-पैंट Miu Miu ब्रांड का है जिसकी कीमत 3 लाख 71 हजार बै। वहीं, पैंट की कीमत 5 लाख 45 हजार है।

Image credits: Instagram
Hindi

श्लोका का सनग्लास

श्लोका ने इंटरनेशनल ब्रांड का चश्मा पहना था। जिसकी कीमत 82 हजार रुपए है। सन ग्लास का फ्रेम 18 कैरेट गोल्ड का बना है। अंबानी की बड़ी बहू का पूरा लुक इतनी है जितने में एक SUV आ जाए।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रिंज ड्रेस में राधिका

राधिका अलग-अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं। प्री-वेडिंग में उन्होंने फ्रिंज ड्रेस पहना। मल्टी कलर फ्रिंज ड्रेस में वो काफी खूबसूरत लग रही थीं। सनग्लास में वो स्टाइलिश दिख रही थीं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका का पूरा लुक की कीमत छोटी कार के बराबर

राधिका ने डिजाइनर आशिष गुप्ता की ड्रेस चुनी, जिसकी कीमत 2.23 लाख है। वहीं, सैंडल Manolo Blahnik ब्रांड की है जिसकी कीमत 1.52 लाख है। सनग्लास cartier की थी जिसकी कीमत 1.73 लाख है। 

Image credits: Instagram

ट्रांसपेरेंट गाउन में सिजलिंग हॉट ईशा अंबानी, नहीं देखा होगा ऐसा लुक

राधिका की बड़ी बहन का स्टाइल देख कहेंगे WOW, इतनी खूबसूरत है Anjali

पल्लू ना सरकाओं गोरी! जब पहनेंगी श्रद्धा कपूर सी ये 10 ब्लाउज डिजाइन

झटपट COPY करें अंबानी लेडिज की लेटेस्ट ड्रेस, करीना-आलिया से भी चुराएं