Hindi

पल्लू ना सरकाओं गोरी! जब पहनेंगी श्रद्धा कपूर सी ये 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

3 मार्च को श्रद्धा कपूर का जन्मदिन

3 मार्च को श्रद्धा कपूर अपना 37वां जन्मदिन मना रही हैं। हम बॉलीवुड के इस एक्ट्रेस के 10 ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं जिसमें वो बोल्ड लुक देती नजर आ रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

वी-नेक ब्लाउज डिजाइन

श्रद्धा कपूर ने डीप वी-नेक हाफ स्लीव्स ब्लाउज पहना है। ऑफ व्हाइट ब्लाउज पर खूबसूरत जरी वर्क किया गया है। इस तरह के ब्लाउज को आप भी रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन ब्लाउज विद वाइल्ड नेक

श्रद्धा कपूर ने मैरुन साड़ी के साथ प्लेन ब्लाउज कैरी किया है। ब्लाउज का नेक काफी बोल्ड हैं वहीं वन थर्ड स्लीव्स को जोड़ा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

सीक्वेंस, जरी से सजा फुल स्लीव्स ब्लाउज काफी सुंदर लगता है। लहंगा और साड़ी के साथ आप इसे पहन सकती हैं। लेकिन नेकलाइन के डीपनेस का ख्याल रखिएगा।

Image credits: instagram
Hindi

बटरफ्लाई कट ब्लाउज डिजाइन

श्रद्धा का यह ब्लाउज डिजाइन काफी यूनिक हैं। ब्लाउज का फ्रंट बटरफ्लाई की तरह बनाया गया है, वहीं फुल स्लीव्स साथ में जोड़ा गया है। स्टोन और जरी से इस ब्लाउज को सजाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन

आजकल प्लंजिंग नेकलाइन को काफी पसंद किया जा रहा है। लेकिन इसे बड़ी सावधानी से कैरी करना पड़ता है, नहीं तो शर्मिंदगी के भी शिकार हो सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स सीक्वेंस ब्लाउज

वाइल्ड नेकलाइ वाले ब्लाउज के साथ स्लीव्स को हाफ रखा गया है। सीक्वेंस ब्लाउज डिजाइन को वार्डरोब में रखें और इसे किसी भी ओकेजन पर कैरी सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

राउंड नेक स्लीवलेस ब्लाउज डिजाइन

येलो कलर की साड़ी के साथ श्रद्धा ने राउंड नेक ब्लाउज को जोड़ा है। स्लीवलेस इस ब्लाउज को कंप्लिमेंट कर रही हैं। 

Image credits: shraddha Kapoor Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

श्रद्धा कपूर स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन में गॉर्जियस लग रही हैं। डीप राउंड नेक ब्लाउज का हुक पीछे दिया गया है। फ्रंट को प्लेन रखा गया है। 

Image credits: shraddha Kapoor Instagram
Hindi

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन

ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन इन दिनों काफी चलन में हैं। आप श्रद्धा की तरह ब्लाउज बनवाकर रख सकती हैं। किसी भी तरह की साड़ी के साथ आप कैरी करके तारीफ पा सकती हैं।

Image credits: shraddha kapoor Instagram

झटपट COPY करें अंबानी लेडिज की लेटेस्ट ड्रेस, करीना-आलिया से भी चुराएं

बेटे के फंक्शन में नीता अंबानी की ठाठ! साड़ी और ब्लाउज के चर्चे हर तरफ

HIGH HEELS नहीं कूल लुक के लिए गर्ल्स शादी में पहनें ऐसे 8 स्नीकर्स

महाशिवरात्री+Women's Day पर बनें 'शक्ति', पहनें 10 रेड सूट