Hindi

झटपट COPY करें अंबानी लेडिज की लेटेस्ट ड्रेस, करीना-आलिया से भी चुराएं

Hindi

ईशा के ब्लैक ड्रेस ने लूट लिया सारा लाइमलाइट

ईशा अंबानी अपने भाई अनंत के प्री-वेडिंग फंक्शन में काफी खूबसूरत ड्रेस पहने नजर आईं। उन्होंने ब्लैक कलर का स्लीवलेस गाउन पहना जिसे इंटरनेशल डिजाइनर शैनेल ने डिजाइन किया था। 

Image credits: Instagram
Hindi

बंद गले वाले फिटेड गाउन में ईशा

ईशा अंबानी का यह ड्रेस काफी खूबसूरत था। बंद गले वाले फिटेड गाउन के साथ नीता की लाडली ने बन बनाया था और मेकअप मिनिमल रखा था। इसके साथ उन्होंने डायमंड ब्रेसलेट पहने थे। 

Image credits: Instagram
Hindi

पेस्टल ऑफ शोल्डर गाउन

ईशा ने कॉकटेल पार्टी में पेस्टल कलर का गाउन पहना था। एनिमल थीम पर बेस्ड इस गाउन को आप भी कॉकटेल पार्टी के लिए रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

रेड ड़्रेस में श्लोका

देवर के प्री-वेडिंग फंक्शन में श्लोका रेड लुक में नजर आईं। उन्होंने क्रॉप टॉप पहना था जिस पर रोजेस बने थे।इसके साथ उन्होंने रेड लॉन्ग स्कर्ट के साथ उसे टीमअप किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

करीना का फ्यूजन साड़ी लुक्स

कॉकटेल पार्टी में करीना ने मोव कलर की साड़ी पहनी थीं।उन्होंने साड़ी के साथ मैचिंग स्लीवलेस कॉर्सेट स्टाइल एम्बेलिश्ड ब्लाउज पहना था। साड़ी में स्टोन का बारिक काम था। 

Image credits: Instagram
Hindi

मैचिंग चोकर और ईयरिंग्स

इसके साथ करीना ने मैचिंग चोकर के साथ ग्रीन स्टोन लगी ईयरिंग्स को जोड़ा था। खुले बालों और मिनिमल मेकअप में वो दिखीं।

Image credits: Instagram
Hindi

करिश्मा का ब्लैक-सिल्वर ड्रेस

स्टाइलिश आउटफिट में करिश्मा कपूर भी बहुत अच्छी दिखीं। इसतरह की ड्रेस आप कॉकटेल पार्टी में रिक्रिएट कर सकती हैं। ब्लैक टॉप के साथ एक्ट्रेस ने सिल्वर स्कर्ट जोड़ा था।

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रैप्लेस गाउन में आलिया भट्ट

आलिया भट्ट अनंत की पार्टी में गॉर्जियस लग रही थीं। उन्होंने डीप प्लंजिंग स्ट्रैप्लेस गाउन पहन रखीं थी।न्यूड लिपस्टिक और मिनिमल मेकअप से लुक पूरा किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

नीता अंबानी का वाइन गाउन

60 साल की नीता अंबानी वाइन कलर के गाउन में दिखीं। कॉकटेल पार्टी में सबसे ज्यादा किसी के लुक ने शमां बांधा वो नीता अंबानी की थीं। चटकदार ड्रेस से लोगों की नजर नहीं हट रही थीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

साड़ी में लगीं रॉयल नीता

वहीं नीता अंबानी के इस लुक को भी आप शादी में रिक्रिएट कर सकती हैं। फंक्शन के पहले दिन नीता ने बेंज चिकनकारी वर्क से सजी साड़ी के साथ मोती से सजा ब्लाउज जोड़ा था।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका मर्चेंट ऑफ शोल्डर गाउन

वैसे तो राधिका मर्चेंट ने पार्टी में इंटरनेशनल डिजाइनर की ड्रेस पहनी थीं। जिस पर काफी बारिक काम किया गया है।लेकिन आप भी इस ड्रेस से कुछ मिलता जुलता रिक्रिएट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram

बेटे के फंक्शन में नीता अंबानी की ठाठ! साड़ी और ब्लाउज के चर्चे हर तरफ

HIGH HEELS नहीं कूल लुक के लिए गर्ल्स शादी में पहनें ऐसे 8 स्नीकर्स

महाशिवरात्री+Women's Day पर बनें 'शक्ति', पहनें 10 रेड सूट

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में रिहाना के साथ ये क्या हो गया...