Hindi

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में रिहाना के साथ ये क्या हो गया...

Hindi

रिहाना की धुआंधार परफॉर्मेंस

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के प्री वेडिंग फंक्शन की पहली रात ही धमाकेदार रही। इसमें हॉलीवुड पॉप सिंगर रिहाना ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सभी को एंटरटेन किया।

Image credits: varinder chawla
Hindi

नंगे पैर डांस करती दिखी रिहाना

हॉलीवुड सुपरस्टार रिहाना काफी डाउन टू अर्थ है। अपने कंसर्ट के दौरान वह स्टेज पर नंगे पैर डांस करती भी नजर आईं।

Image credits: Instagram
Hindi

रिहाना हुई वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार

स्टेज परफॉर्मेंस के दौरान रिहाना अपने एनर्जेटिक डांस मूव्स के कारण वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार भी हो गई और उनकी ड्रेस बाजू से फट गई।

Image credits: X
Hindi

खुद को संभाला और दी धुआंधार परफॉर्मेंस

वार्डरोब मालफंक्शन का शिकार होने के बाद भी रिहाना ने एंटरटेनमेंट में जरा सी भी कमी नहीं आने दी और खुद को संभाल कर अंबानी परिवार के साथ डांस किया।

Image credits: varinder chawla
Hindi

पहली बार इंडिया में दी परफॉर्मेंस

यह पहली बार है जब हॉलीवुड पॉप स्टार रिहाना ने भारत के कोई परफॉर्मेंस दी है। गाना गाने के अलावा उन्हें बेहतरीन डांस मूव्स भी करते देखा गया।

Image credits: Instagram
Hindi

रिहाना के साथ नजर आया अंबानी परिवार

स्टेज पर रिहाना के साथ नीता अंबानी, राधिका मर्चेंट, आकाश अंबानी, अनंत अंबानी, श्लोका मेहता और मुकेश अंबानी भी नजर और सब उनकी धुन पर नाचते दिखें।

Image credits: Instagram

राधिका मर्चेंट की ड्रेस का क्या है 2022 से कनेक्शन, फोटो हुई वायरल

भारत की 10 सबसे महंगी शादियां, जिनमें की गई पैसों की बारिश

Bride To Be Surbhi Chandna के 8 बोल्ड ब्लाउज, चुरा लेगा दूल्हे का दिल

लंदन के डिजाइनर ने बनाई ईशा अंबानी की गाउन, एनिमल थीम से है इंस्पायर