Hindi

लंदन के डिजाइनर ने बनाई ईशा अंबानी की गाउन, एनिमल थीम से है इंस्पायर

Hindi

पहले दिन छाया ईशा अंबानी का लुक

राधिका मर्चेंट अनंत अंबानी के प्री वेडिंग फंक्शन के पहले दिन ईशा अंबानी खूबसूरत लुक में नजर आईं। पेस्टल कलर की गाउन में ईशा का लुक सबसे डिफरेंट दिखा।

Image credits: Instagram
Hindi

बॉडी फिटेड ऑफ शोल्डर गाउन

ईशा अंबानी ने ऑफ शोल्डर बॉडी हगिंग ड्रेस कैरी की है। जिस पर खूबसूरत ब्लॉसम वर्क किया हुआ है। गाउन में नीचे एक टेल दिया और इसके साथ उन्होंने एक श्रग कैरी किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

ईशा अंबानी का मेकअप

ईशा अंबानी ने पेस्टल गाउन के साथ एकदम सटल मेकअप किया। न्यूड लिपस्टिक के साथ बोल्ड आई मेकअप किया। गले में हैवी पर्ल नेक पीस पहना और उसी से मैचिंग इयररिंग्स कैरी किए।

Image credits: Instagram
Hindi

पीकॉक इंस्पायर्ड है ईशा अंबानी की गाउन

ईशा अंबानी के इस गाउन में खूबसूरत फ्लोरल हैंड वर्क ब्लॉसम फ्लावर बनाए गए है। इसके साथ स्वारोवस्की क्रिस्टल कढ़ाई से एक मोर बनी हुई है। जो इस गाउन को एकदम डिफरेंट लुक दे रही है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लंदन की डिजाइनर ने बनाई ईशा की गाउन

ईशा अंबानी की यह गाउन लंदन की फेमस डिजाइनर मिस सोही (miss sohee) ने डिजाइन की है। इसे परिस फैशन वीक में मॉडल ने पहन कर जलवा बिखेरा था।

Image credits: Instagram
Hindi

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ईशा अंबानी का लुक

अनंत अंबानी राधिका मर्चेंट की कॉकटेल पार्टी में ईशा अंबानी का लुक बेहद पसंद किया जा रहा है और उनके इस ग्रेसफुल अंदाज की यूजर्स भी खूब तारीफ कर रहे हैं। 

Image credits: Instagram

बहू पर भारी सासू मां का लुक, वाइन गाउन में नीता अंबानी का स्वैग

Jamnagar: ईशा के गाउन के आगे फिकी पड़ गई दीपिका-कियारा की ब्लैक ड्रेस

82 लाख का पर्स लेकर देवर अनंत के फंक्शन में पहुंची अंबानी की दूसरी बहू

आप भी हैं अनंत-राधिका की तरह एनिमल लवर, तो घूमें भारत के 8 नेशनल पार्क