82 लाख का पर्स लेकर देवर अनंत के फंक्शन में पहुंची अंबानी की दूसरी बहू
Other Lifestyle Mar 01 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Our own
Hindi
अनिल अंबानी अपने फैमिली के साथ पहुंचे
अनंत और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में अनिल अंबानी-टीना अंबानी पूरी फैमिली के साथ पहुंची। उनके साथ उनकी बहू कृशा, बेटे अनमोल और अंशुल भी थे।
Image credits: Our own
Hindi
चाचा-चाची ने दिए पोज
अनंत के चाचा-चाची ने पैपराजी को खूब पोज दिए। लेकिन सबकी निगाहें नीता अंबानी के आउटफिट और बैग पर थी जिसकी कीमत हजार नहीं लाखों में थी।
Image credits: Instagram
Hindi
4.39 लाख का बैग
टीना अंबानी ने महंगे ब्रांड डीओर का पर्स लिया था। जिसकी कीमत 4.39 लाख रुपए थी। इसके साथ उन्होंने ऑफ व्हाइट सूट और प्लाजो पैंट पहना था। सूट के बॉटम और स्लीव्स पर खूबसूरत प्रिंट थे।
Image credits: Instagram
Hindi
कृषा ने किया दंग
टीना की बहू कृशा शाह पर्पल कलर के ड्रेस में पहुंची। उन्होंने उपर से स्टॉल ले रखा था। लेकिन उनके हाथ में जो ब्लैक कलर की पर्स थी वो हर्मीस पेरिस ब्रांड का था जिसकी कीमत 82 लाख थी।
Image credits: Instagram
Hindi
रोज प्रिटेंड कुर्ता में आनंद पीरामल
नीता और मुकेश अंबानी के दामाद आनंद पीरामल जामनगर कुर्ता पजामा में पहुंचें। रोज प्रिटेंड कुर्ता-पाजाम और ब्लैक चश्मा में वो काफी हैंडसम लग रहे थे।
Image credits: Our own
Hindi
12 हजार का कुर्ता सेट
आनंद ने डिजाइनर मसाबा का कुर्ता सेट पहना था। जिसकी कीमत 12 हजार है।
Image credits: Our own
Hindi
अनिल अंबानी सिंपल ड्रेस में दिखें
वहीं अनंत अंबानी के चाचा अनिल अंबानी ब्लू कलर के शर्ट और डेनिम में नजर आएं।