Hindi

अनंत अंबानी के एनिमल लव के मुरीद हुए रणवीर सिंह, शेयर की खूबसूरत PIC

Hindi

जामनगर में सितारों का मेला

अनंत-राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में सितारों का मेला लगा हुआ है। जामनगर के एयरपोर्ट पर मशहूर हस्तियों का आना जारी हैं।

Image credits: Our own
Hindi

दीपिका रणवीर सिंह भी पहुंची

दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह भी 29 फरवरी की शाम जामनगर पहुंचे। इस दौरान एक्टर ने अनंत के ‘वनतारा’ प्रोजेक्ट की तारीफ की।

Image credits: Our own
Hindi

रणवीर ने खूबसूरत जानवरों की तस्वीर शेयर की

रणवीर सिंह ने बाघ, हाथी और शेर की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,'पशु कल्याण में एक ऐतिहासिक क्षण। अनंत, आपके पास सबसे बड़ा और दयालु हृदय है'।

Image credits: ranveer singh Instagram
Hindi

हाथी के लिए अनंत का प्यार

अनंत अंबानी अब तक कई हाथी को रेस्क्यू कर चुके हैं। वनतारा में उनके लिए खास व्यवस्था की गई है। शुगर फ्री लड्डू से लेकर जूस-फल जैसे तमाम चीजें उन्हें खिलाई जाती है। 

Image credits: ranveer singh Instagram
Hindi

टाइगर की खूबसूरत तस्वीर

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर वनतारा के टाइगर की तस्वीर शेयर की। जिसे देखकर निगाहें हटाना मुश्किल है। आपका क्या ख्याल है इस तस्वीर के बारे में। 

Image credits: ranveer singh Instagram

Women's Day: ये 5 हीरोइनें बड़ी दयावान,लाखों -करोड़ों की करती हैं मदद

ब्लाउज नहीं है तैयार, तो दिखाएं क्रिएटिविटी साड़ी संग पहनें ये 7 चीजें

नीता अंबानी को टक्कर देती हैं मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सालगांवकर

Ambani ladies के 10 महंगे ड्रेस, हर आउटफिट में लगीं हीरोइन