Ambani ladies के 10 महंगे ड्रेस, हर आउटफिट में लगीं हीरोइन
Other Lifestyle Mar 01 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
अंबानी की बड़ी बहू का वेस्टर्न लुक
अंबानी फैमिली की बड़ी बहू श्लोका जब ग्रीन सीक्वेंस शॉर्ट ड्रेस में इवेंट में पहुंची थी तो सबकी निगाहें उनपर ठहर गई थी। श्लोका के इस ड्रेस की कीमत 20 हजार के करीब थी।
Image credits: Instagram
Hindi
शॉर्ट वनपीस में श्लोका
जीओ प्लाजा मॉल के लॉन्च में श्लोका ने मोनिक लुहिलियर डिजाइनर की ड्रेस पहनी थी। इस शॉर्ट ड्रेस में वो काफी ग्लैमरस लग रही थीं। इस ड्रेस की कीमत 4 लाख के करीब थी।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक फिशकट गाउन में श्लोका
ब्लैक फिटकट गाउन में श्लोका की खूबसूरती देखते ही बन रही थीं। महंगे पर्स के साथ जब वो आकाश के साथ दिखी तो सबने यही कहां कि क्या जोड़ी है।
Image credits: Instagram
Hindi
राधिका का वनपीस लुक
राधिका मर्चेंट ने स्ट्रैपलेस वेलवेट कॉकटेल ड्रेस मॉल के उद्घाटन में पहनी थी। डीप नेक इस ड्रेस की कीमत 3,58,400 रुपये थी।
Image credits: Instagram
Hindi
फ्लोरल प्रिटेंड ग्रीन ड्रेस
राधिका मर्चेंट NAMCC के एक इवेंट में फ्लोरल प्रिटेंड ग्रीन ड्रेस पहनकर पहुंची। वो इसमें काफी क्यूट लग रही थी। इस ड्रेस की कीमत 61 हजार रुपए बताई जा रही है।
Image credits: Instagram
Hindi
ईशा अंबानी का ब्लैक ड्रेस
मेट गाला इवेंट में नीता अंबानी वन शोल्डर लॉन्ग ड्रेस पहनकर पहुंची थी। ड्रेस पर डायमंड टच दिया गया था। ड्रेस के साथ-साथ उनके हाथ में लिए गए बैग की कीमत 24 लाख रुपए थी।
Image credits: Instagram
Hindi
सिल्वर ऑफ शोल्डर ड्रेस में ईशा
ईशा अंबानी सिल्वर ऑफ शोल्डर शिमरी ड्रेस में एकदम हीरोइन लग रही थीं। गले में डायमंड नेकलेस और स्मोकी आइज उनपर जच रहा था। उनके इस ड्रेस की कीमत भी लाखों में थी।
Image credits: Instagram
Hindi
गोल्डन ड्रेस में ईशा
गोल्डन येलो कलर की ड्रेस में ईशा अंबानी काफी एलिगेंट लग रही थीं। इस ड्रेस की कीमत 3 लाख 26 हजार रुपए बताई गई है। इसे इंटरनेशनल डिजाइनर ने तैयार किया था।
Image credits: Instagram
Hindi
ऑफ शोल्डर ड्रेस में नीता अंबानी
नीता अंबानी भी महंगे ब्रांड की आउटफिट पहनना पसंद करती हैं।ऑफ शोल्डर मल्टीकलर गाउन में वो अपनी दोनों बहुओं और बेटी को टक्कर देती नजर आ रही हैं।