Hindi

बन्नो की सूट चॉइस लागे सिंपल! 7 सूट में देखें दुल्हन Radhika की सादगी

Hindi

चौड़े घेरे वाला सूट डिजाइन

पंजाबी सूट भी आजकल पंजाबी लुक के लिए काफी पसंद किए जाने लगे हैं। ये इस तरीके के लॉन्ग लेंथ वाले सूट आपको स्टनिंग लुक देते हैं। साथ ही पेस्टल कलर दिन में काफी फबते है। 

Image credits: social media
Hindi

पाकिस्तानी स्टाइल सूट

गोटा-पट्टी लेस वर्क आजकल काफी चलन में है। ये खूबसूरत पाकिस्तानी स्टाइल सूट आपको रेडीमेड लगभग 2,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगा। आप चाहे तो खुद कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

फ्लोवर प्रिंट स्टाइल सूट

लंबी दिखना चाहती हैं तो इस तरीके के शॉर्ट कुर्ती स्टाइल सूट पहनें। इसके साथ आप लुक में जान डालने के लिए लॉन्ग पैंट पहनें। इस तरीके के सूट का फैब्रिक आप कॉटन में चुनें।

Image credits: social media
Hindi

कलीदार स्ट्रैट सूट डिजाइन

कलीदार में सबसे लाइट वेट और ट्रेंडी लुक आपको प्रिंटेड डिजाइन ही दे सकते हैं। इस तरह के सूट को बनवाने के लिए आप बॉडी के हिसाब से कपड़ा खरीदकर सूट लगवा सकती हैं। 

Image credits: social media
Hindi

पंजाबी स्टाइल पटियाला

लाल कलर फैमिली में राधिका का ये पंजाबी स्टाइल पटियाला बेहद स्टाइलिश हैं। इसपर गोल्डन थ्रेड, गोटा-पट्टी और बारीक कढ़ाई वाली लेस लगी है। जो कि इसे शानदार लुक दे रही है।

Image credits: social media
Hindi

स्ट्रैट स्टाइल प्लाजो सूट

सटल और सिंपल लुक वाले सूट हमेशा के लिए बेस्ट रहते हैं। इसके साथ प्लाजो मैच करें। इस तरीके के सूट आपको मार्केट में लगभग 3,500 रुपये तक में आसानी से मिल जाएंगे।

Image credits: social media

38 में प्रेग्‍नेंसी में आ सकती हैं ये परेशानियां, जरा संभलकर बनें मां!

Anant Ambani Pre-Wedding:जामनगर के 5 रेस्त्रां की हो जाएगी बल्ले-बल्ले

शिवरात्रि से लेकर रमजान तक मार्च में आने वाले हैं ये 10 बड़े त्योहार

गुजराती कुढ़ी पर चढ़ा पंजाबी रंग! Radhika ने इस स्टाइल से पहना पटियाला