Anant Ambani Pre-Wedding:जामनगर के 5 रेस्त्रां की हो जाएगी बल्ले-बल्ले
Other Lifestyle Feb 29 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
दुनिया भर की हस्तियां पहुंच रही जामनगर
अनंत अंबानी और राधिका के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन में दुनिया भर की बड़ी हस्तियां यहां पहुंच रही हैं। बॉलीवुड के भी कई सेलेब्स यहां पहुंच चुके हैं। ऐसे में जामनगर सुर्खियों में है।
Image credits: instagram
Hindi
जानगर के लोकल कुजीन
जानगर में लोकल कुजीन का स्वाद विदेशी मेहमान चखने वाले हैं। ढोकला, खांडवी, फाफड़ा, थेपला और उंधियू जैसे गुजराती डिश भी परोसे जाएंगे।
Image credits: social media
Hindi
जामनगर के 5 फेमस रेस्टोरेंट
हम आपको जामगर के 5 फेमस रेस्टोरेंट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर आप गुजराती डिश समेत अलग-अलग देशों के कुजीन का स्वाद चख सकते हैं।
Image credits: Facebook
Hindi
हॉनेस्ट रेस्तरां
हॉनेस्ट रेस्तरां अपने वेज मेन्यू के लिए जाना जाता है। यहां पर गुजराती और इंडियन डिश परोसा जाता है। स्थानीय और बाहर से आए लोगों के लिए यह एक फेमस प्लेस है।
Image credits: social media
Hindi
अराम होटल
यह रेस्तरां अपने डिफरेंट मेन्यू के लिए जाना जाता है। यहां पर कई तरह के इंडियन और इंटरनेशनल डिश परोसा जाता है। गुजरात के लोकल टेस्ट भी यहां पर एन्जॉय कर सकते हैं.
Image credits: social media
Hindi
संकल्प रेस्तरां
संकल्प रेस्तरां की एक सीरीज है जो दक्षिण भारतीय डिश के लिए जानी जाती है। यहां पर कई तरह के डोसा, इडली और साउथ इंडियन डिश परोसे जाते हैं।
Image credits: social media
Hindi
होटल मानसी
होटल मानसी भी जामनगर में फेमस प्लेस हैं। यहां पर आपको टेस्टी गुजराती डिश के साथ-साथ अलग-अलग जगहों के कुजीन ट्राई करने को मिल जाएगी।
Image credits: social media
Hindi
द रुफ टॉप रेस्टोरेंट
अगर आपको खुले आसमान के नीचे खाना पसंद है तो जामनगर में मौजूद द रुफ टॉप रेस्टोरेंट पहुंच जाइए। यहां पर इटैलियन, चाइनीज और भारतीय खाने की लंबी सीरीज देखने को मिलेगी।