ब्लाउज नहीं है तैयार, तो दिखाएं क्रिएटिविटी साड़ी संग पहनें ये 5 चीजें
Other Lifestyle Mar 01 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:social media
Hindi
टर्टलनेक टी-शर्ट
अगर वक्त पर ब्लाउज नहीं तैयार है तो आप ब्लैक या व्हाइट कलर के फुल स्लीव्स टर्टनलेक टी-शर्ट या स्वेटर साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं। ये आपको एलिगेंट लुक देता है।
Image credits: social media
Hindi
लॉन्ग कुर्ती
अगर वार्डरोब में साड़ी के कलर से मिलता जुलता अगर कोई लॉन्ग कुर्ती है तो ये कैरी करने का सबसे अच्छा आइडिया है। साड़ी के साथ कुर्ती पहनकर आप क्लासिक लुक दे सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट ब्लेजर
साड़ी में अगर आप यूनिक लुक चाहती हैं तो फिर ब्लाउज को छोड़कर शॉर्ट ब्लेजर को पहन सकती हैं। ब्लैक या फिर ग्रे कलर के ब्लेजर को किसी भी तरह की साड़ी के साथ चुन सकती हैं।
Image credits: social media
Hindi
व्हाइट शर्ट
किसी इवेंट में जा रही है और ब्लाउज आने में देरी है तो फिर एक व्हाइट शर्ट को निकालें। माहिरा खान की तरह आप साड़ी के साथ ब्लाउज की जगह कैरी करें।
Image credits: social media
Hindi
क्रॉप टॉप
अपनी साड़ी को एक स्टाइलिश क्रॉप टॉप के साथ पहनें जो साड़ी के रंग और पैटर्न से मेल खाता हो। एक फिटेड क्रॉप टॉप आपके पारंपरिक पहनावे को एक आधुनिक और ट्रेंडी ट्विस्ट दे सकता है।
Image credits: social media
Hindi
शॉर्ट कुर्ता
आप शॉर्ट टॉप या कुर्ता को भी प्लेन साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं। ये भी आपको एक अलग लुक से नवाजेगा।