आप भी हैं अनंत-राधिका की तरह एनिमल लवर, तो घूमें भारत के 8 नेशनल पार्क
Other Lifestyle Mar 01 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Freepik
Hindi
जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, उत्तराखंड
ये भारत का सबसे पुराना नेशनल पार्क है, जहां बंगाल के टाइगर, हाथियों, तेंदुओं और पक्षियों की 600 से अधिक प्रजातियां पाई जाती है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
रणथंभौर नेशनल पार्क, राजस्थान
बंगाल के बाघों की आबादी और ऐतिहासिक रणथंभौर किले के लिए जाना जाने वाले इस पार्क में एंडवेचर से भरपूर टाइगर सफारी फेमस है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
काजीरंगा नेशनल पार्क, असम
ये यूनेस्को विश्व धरोहर है, जो भारतीय गैंडों की आबादी के साथ-साथ बाघों, हाथियों और दुर्लभ एक सींग वाले गैंडे सहित विभिन्न प्रकार की पक्षी प्रजातियों के लिए फेमस है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
बांधवगढ़ नेशनल पार्क, मध्य प्रदेश
भारत में सबसे फेमस टाइगर सेंचुरी में से एक बांधवगढ़ नेशनल पार्क है, जो टाइगर्स और अन्य वन्य जीवन और प्राचीन बांधवगढ़ किला के लिए मशहूर है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
पेरियार नेशनल पार्क, केरल
पश्चिमी घाट में स्थित पेरियार अपने सुंदर व्यू, झील और हाथियों, बाघों और विभिन्न पक्षी प्रजातियों सहित अन्य वन्य जीवन के लिए जाना जाता है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
गिर नेशनल पार्क, गुजरात
ये विश्व में एकमात्र स्थान जहां एशियाई शेर जंगल में पाए जाते हैं। गिर नेशनल पार्क तेंदुए, मोर और मगरमच्छ जैसी अन्य वन्यजीव प्रजातियों का भी घर है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
सुंदरवन नेशनल पार्क, पश्चिम बंगाल
ये यूनेस्को विश्व धरोहर में सबसे बड़ा मैंग्रोव वन है, जो बंगाल बाघों की आबादी के साथ-साथ मगरमच्छ और विभिन्न पक्षी प्रजातियों जैसे अन्य वन्यजीवों के लिए जाना जाता है।
Image credits: Wikipedia
Hindi
ताडोबा अंधारी टाइगर रिजर्व, महाराष्ट्र
यह भारत के बेहतरीन टाइगर सेंचुरी में से एक है, जहां आपको कई बाघ एक साथ देखने को मिलेंगे। बाघों के अलावा, यह पार्क तेंदुओं, स्लॉथ भालू और पक्षियों का भी घर है।