Hindi

Bride To Be Surbhi Chandna के 8 बोल्ड ब्लाउज, चुरा लेगा दूल्हे का दिल

Hindi

ऑफ शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज

रेड साड़ी के साथ सुरभि ने ऑफ शोल्डर ब्रालेट ब्लाउज डिजाइन पहना है। ब्लाउज का फ्रंट डिजाइन ब्रा स्टाइल में बनाते हुए काफी डीप रखा गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

स्ट्रिप ब्लाउज डिजाइन

ब्लैक साड़ी के साथ सुरभि ने स्ट्रिप ब्लाउज कैरी की हैं। डीप नेक ब्लाउज के नीचे एक पतली पट्टी दी गई है। एलिगेंट लुक के लिए आप इस तरह का ब्लाउज ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्रंट बो स्टाइल ब्लाउज

साड़ी में अगर बोल्ड लुक पाना है तो फिर टीवी के नागिन के इस लुक को ट्राई कर सकती हैं। फ्रंट बो स्टाइल ब्लाउज काफी यूनिक होता है। इसे किसी भी साड़ी के साथ ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मिरर ब्लाउज विद रफल स्लीव्स

प्रिटेंड साड़ी के साथ मिरर वर्क ब्लाउज काफी यूनिक लग रहा है। ब्लाउज का स्लीव्स लॉन्ग रखते हुए बॉटम में थ्री लेयर दिया गया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

रफल टर्टल नेक ब्लाउज

सुरभि ने साड़ी के साथ एक बहुत ही खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन पहना है। व्हाइट कलर के  ब्लाउज के ऊपर नेट लगाया गया है और नेक को रफल डिजाइन देते हुए टर्टल स्टाइल में बनाया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

हॉल्टर नेक ब्लाउज डिजाइन

बिकिनी स्टाइल में बने इस ब्लाउज डिजाइन को आप किसी भी ओकेजन पर कैरी कर सकती हैं। स्लीवलेस ब्लाउज में हुक पीछे दिया गया है और गले पर चेन के साथ जोड़ा गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ब्लाउज

दिल बोल ओबरॉय और इश्कबाज जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं सुरभि का ये ब्लाउज डिजाइन भी काफी सेसी है। फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ उन्होंने डीप नेक फ्रंट रखा है। 

Image credits: instagram
Hindi

शादी के बंधन में बंधेगी सुरभि

बता दें कि सुरभि चंदना पिछले 10 साल से करण शर्मा से डेट कर रही हैं। 2 मार्च को कपल चोमू पैलेस में फैमिली-फ्रेंड्स की मौजूदगी में शादी करेंगी।

Image credits: social media

लंदन के डिजाइनर ने बनाई ईशा अंबानी की गाउन, एनिमल थीम से है इंस्पायर

बहू पर भारी सासू मां का लुक, वाइन गाउन में नीता अंबानी का स्वैग

Jamnagar: ईशा के गाउन के आगे फिकी पड़ गई दीपिका-कियारा की ब्लैक ड्रेस

82 लाख का पर्स लेकर देवर अनंत के फंक्शन में पहुंची अंबानी की दूसरी बहू