Hindi

भारत की 10 सबसे महंगी शादियां, जिनमें की गई पैसों की बारिश

Hindi

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट

रिपोर्ट्स के अनुसार, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी भारत की सबसे महंगी शादी होने वाली है, जिसमें 100-200 नहीं बल्कि 1000 करोड़ रुपए खर्च होगा।

Image credits: social media
Hindi

ईशा अंबानी-आनंद पीरामल

भारत की सबसे अमीर शादियों में मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शादी सबसे महंगी हुई, जिसमें 700 करोड़ रुपए खर्च किया गया। इसमें हॉलीवुड सिंगर beyoncé ने परफॉर्मेंस दी थी।

Image credits: social media
Hindi

सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय

सहारा इंडिया ग्रुप के चेयरमैन सुब्रत रॉय के दोनों बेटे सुशांतो रॉय और सीमांतो रॉय की शादी 10-14 फरवरी 2004 को हुई। इस शादी में 552 करोड़ रुपए खर्च किए गए थे।

Image credits: social media
Hindi

ब्राह्मणी और राजीव रेड्डी

16 नवंबर 2016 में जनार्दन रेड्डी की बेटी ब्रह्माणी की शादी राजीव रेड्डी से हुई। नोटबंदी के बावजूद भी इस शादी में 550 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

Image credits: social media
Hindi

सृष्टि मित्तल-गुलराज बहल

स्टील कंपनी के मालिक की भतीजी सृष्टि मित्तल की शादी 2013 में स्पेन के बार्सिलोना में गुलराज बहल से हुई। इस शादी में लगभग 500 करोड़ रुपए खर्च किए गए।

Image credits: social media
Hindi

वनिशा मित्तल और अमित भाटिया

लक्ष्मी मित्तल की बेटी वनिशा मित्तल ने अमित भाटिया से 2004 में पेरिस में शादी की। शादी में शाहरुख खान जैसे कलाकार भी शामिल हुए और इस शादी में 350 करोड़ खर्च किया गया।

Image credits: social media
Hindi

ललित तंवर और योगिता जौनपुरिया

कांग्रेस मंत्री कंवर तंवर ने अपने बेटे ललित तंवर की शादी में ढाई सौ करोड़ रुपए खर्च किए। रिपोर्ट्स के अनुसार, ललित तंवर को उसके ससुराल वाले ने हेलीकॉप्टर गिफ्ट किया था।

Image credits: social media
Hindi

आदिल साजन और सना खान

सना खान की शादी डायरेक्टर आदिल साजन से हुई। यह शादी एक लग्जरी क्रूज पर हुई थी, जिसमें 200 करोड़ रुपए खर्च किया गया था।

Image credits: social media
Hindi

संजय हिंदुजा और अनु महतानी

ग्रेट ब्रिटेन की रॉयल फैमिली में से एक संजय हिंदुजा ने डिजाइनर अनु महतानी से उदयपुर में शादी की, जिसमें 140 करोड़ रुपए खर्च किया गया। इनकी शादी में जेनिफर लोपेज भी शामिल हुई थी।

Image credits: social media
Hindi

विनीता अग्रवाल और मुक्ति तेजा

यूके के करोड़पति प्रमोद अग्रवाल की बेटी विनीता अग्रवाल ने 2011 में अमेरिका के कैलिफोर्निया में मुक्ति तेजा से शादी की। उनकी शादी में करीब 130 करोड़ रुपए खर्च किया गया था।

Image credits: social media

Bride To Be Surbhi Chandna के 8 बोल्ड ब्लाउज, चुरा लेगा दूल्हे का दिल

लंदन के डिजाइनर ने बनाई ईशा अंबानी की गाउन, एनिमल थीम से है इंस्पायर

बहू पर भारी सासू मां का लुक, वाइन गाउन में नीता अंबानी का स्वैग

Jamnagar: ईशा के गाउन के आगे फिकी पड़ गई दीपिका-कियारा की ब्लैक ड्रेस