Hindi

राधिका मर्चेंट की ड्रेस का क्या है 2022 से कनेक्शन, फोटो हुई वायरल

Hindi

राधिका ने पहनी ये ड्रेस

अपने प्री-वेडिंग के कॉकटेल पार्टी में राधिका मर्चेंट बार्बी डॉल की तरह लग रही थीं। उन्होंने बेहद ही खूबसूरत गाउन पहना था। गाउन और उनकी प्यारी सी स्माइल दिल जीतने वाली  थी।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक क्रिस्टल गाउन

राधिका ने पिंक कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में कमाल लग रही थीं। गाउन पर क्रिस्टल और स्टोन के बारिक डिटेलिंग वर्क थे। ग्लॉसी मेकअप के साथ उन्होंने व्हाइट डायमंड सेट चुना था।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका की ड्रेस डिजाइन नहीं ऑरिजनल

लोगों को उम्मीद थी कि राधिका मर्चेंट की ड्रेस का डिजाइन बिल्कुल फ्रेश होगा। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, उन्होंने वो ड्रेस डिजाइन पहनी जिसे हॉलीवुड एक्ट्रेस पहले पहन चुकी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

राधिका ने इस एक्ट्रेस की ड्रेस रिक्रिएट की

राधिका ने जो ड्रेस पहनी थी वो ऑरिजनल नहीं बल्कि रिक्रिएटेड थी। उन्होंने हॉलीवुड एक्ट्रेस ब्लेक लाइवली के मेट गाला 2022 के लुक को रिक्रिएट किया था। कस्टम मेड गाउन वायरल हो रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

इस डिजाइनर की है ड्रेस

राधिका ने फैशन आइकन वर्साची के Atelier Versace के ड्रेस को पहना था। हॉलीवुड एक्ट्रेस ने भी सेम डिजाइनर के ड्रेस को उस वक्त पहना था। 

Image credits: Instagram
Hindi

रिहाना के परफॉर्मेंस को किया एन्जॉय

अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हनिया ने इंटरनेशनल सिंगर रिहाना के परफॉर्मेंस को भी खूब एन्जॉय किया। 

Image credits: Instagram Instagram

भारत की 10 सबसे महंगी शादियां, जिनमें की गई पैसों की बारिश

Bride To Be Surbhi Chandna के 8 बोल्ड ब्लाउज, चुरा लेगा दूल्हे का दिल

लंदन के डिजाइनर ने बनाई ईशा अंबानी की गाउन, एनिमल थीम से है इंस्पायर

बहू पर भारी सासू मां का लुक, वाइन गाउन में नीता अंबानी का स्वैग