बेटे के फंक्शन में नीता अंबानी की ठाठ! साड़ी और ब्लाउज के चर्चे हर तरफ
Other Lifestyle Mar 02 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
जामनगर डे 1
बेटे के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन जामनगर में नीता अंबानी, मुकेश और अनंत कुछ इस लुक में दिखें। ट्रेडिशनल आउटफिट में उन्होंने मेहमानों का स्वागत किया।
Image credits: Instagram
Hindi
बहू राधिका पर मुकेश ने लुटाया प्यार
राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन व्हाइट आउटफिट में दिखीं। वी-नेक टॉप के साथ उन्होंने स्कर्ट पहना था। वहीं कुर्ता-पजामा और नेहरु जैकेट में मुकेश दिखें।
Image credits: Instagram
Hindi
नीता ने फिर लोगों को किया घायल
नीता अंबानी एक बार फिर से अपने लुक से लोगों को घायल कर दिया। खूबसूरत लाइट ब्राउन साड़ी और पर्ल ब्लाउज में वो दिखीं।
Image credits: Instagram
Hindi
इस डिजाइनर ने बताया साड़ी कि खासियत
डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने नीता के आउटफिट को तैयार किया था। चिकनकारी बॉर्डर से सजी बेज की साड़ी के साथ पर्ल स्कैलप ब्लाउज को जोड़ा था। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप लुक चुना।
Image credits: Instagram
Hindi
कलाई पर दिखीं अनकट डायमंड ब्रेसलेट
नीता अंबानी ने साड़ी के साथ लेयर पर्ल सेट पहना था। वहीं ईयरिंग्स डायमंड का था, लेकिन निगाह उनके ब्रेसलेट पर चली गई जिसमें बड़ा सा अनकट डायमंड लगा था। जिसकी कीमत लाखों में होगी।
Image credits: Instagram
Hindi
कॉकटेल पार्टी में छाई नीता
नीता अंबानी ने कॉकटेल पार्टी के लिए वाइन कलर का गाउन चुना था। स्टैनि फैब्रिक से तैयार इस गाउन को काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गया था। 60 की नीता इसमें 30 की लग रही थीं।