Hindi

बेटे के फंक्शन में नीता अंबानी की ठाठ! साड़ी और ब्लाउज के चर्चे हर तरफ

Hindi

जामनगर डे 1

बेटे के प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन जामनगर में नीता अंबानी, मुकेश और अनंत कुछ इस लुक में दिखें। ट्रेडिशनल आउटफिट में उन्होंने मेहमानों का स्वागत किया। 

Image credits: Instagram
Hindi

बहू राधिका पर मुकेश ने लुटाया प्यार

राधिका प्री-वेडिंग सेलिब्रेशन के पहले दिन व्हाइट आउटफिट में दिखीं। वी-नेक टॉप के साथ उन्होंने स्कर्ट पहना था। वहीं कुर्ता-पजामा और नेहरु जैकेट में मुकेश दिखें। 

Image credits: Instagram
Hindi

नीता ने फिर लोगों को किया घायल

नीता अंबानी एक बार फिर से अपने लुक से लोगों को घायल कर दिया। खूबसूरत लाइट ब्राउन साड़ी और पर्ल ब्लाउज में वो दिखीं। 

Image credits: Instagram
Hindi

इस डिजाइनर ने बताया साड़ी कि खासियत

डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने नीता के आउटफिट को तैयार किया था। चिकनकारी बॉर्डर से सजी बेज की साड़ी के साथ पर्ल स्कैलप ब्लाउज को जोड़ा था। इसके साथ उन्होंने मिनिमल मेकअप लुक चुना।

Image credits: Instagram
Hindi

कलाई पर दिखीं अनकट डायमंड ब्रेसलेट

नीता अंबानी ने साड़ी के साथ लेयर पर्ल सेट पहना था। वहीं ईयरिंग्स डायमंड का था, लेकिन निगाह उनके ब्रेसलेट पर चली गई जिसमें बड़ा सा अनकट डायमंड लगा था। जिसकी कीमत लाखों में होगी।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉकटेल पार्टी में छाई नीता

नीता अंबानी ने कॉकटेल पार्टी के लिए वाइन कलर का गाउन चुना था। स्टैनि फैब्रिक से तैयार इस गाउन को काफी खूबसूरत तरीके से बनाया गया था। 60 की नीता इसमें 30 की लग रही थीं।

Image credits: Instagram

HIGH HEELS नहीं कूल लुक के लिए गर्ल्स शादी में पहनें ऐसे 8 स्नीकर्स

महाशिवरात्री+Women's Day पर बनें 'शक्ति', पहनें 10 रेड सूट

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में रिहाना के साथ ये क्या हो गया...

राधिका मर्चेंट की ड्रेस का क्या है 2022 से कनेक्शन, फोटो हुई वायरल