Hindi

महाशिवरात्री+Women's Day पर बनें 'शक्ति', पहनें 10 रेड सूट

Hindi

8 मार्च को महाशिवारात्री और विमेंस डे

इस बार 8 मार्च को विमेंस डे पर ही महाशिवरात्री पड़ रहा है। ऐसे में आप दोनों को एक साथ सेलिब्रेट कर सकते हैं। रेड कलर के सलवार सूट पहनकर आप शिव की पूजा करें और विमेंस डे भी मनाएं।

Image credits: social media
Hindi

फ्रंट कट नेट सूट

दीया मिर्जा नेट से बनी फ्रंट कट नेट की सूट में खूबसूरत लग रही हैं। फुल स्लीव्स रेड सूट आप 8 मार्च को रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

लॉन्ग प्लेन रेड सूट

ऐश्वर्या राय का रेड कलर का सूट काफी एलिगेंट लग रहा हैं। प्लेन सूट के बॉटम और बाजू पर थ्रेड वर्क किया गया है। वहीं दुपट्टे के बॉर्डर पर भी रेड थ्रेड का खूबसूरत काम है। 

Image credits: social media
Hindi

हैवी जरीवर्क अनारकली सूट

फुल स्लीव्स अनारकली रेड सूट को किसी भी ओकेजन पर आप रिक्रिएट कर सकती हैं। ट्रेडिशनल लुक पाने के लिए आप रवीना टंडन के इस सूट को आप बनवाकर या खरीद कर वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

प्लेन रेड सूट विद स्कर्ट

तमन्ना भाटिया का यह सूट डिजाइन काफी प्यारा है। प्लेन सूट के नीचे उन्होने पिंक नेट स्कर्ट पहना है। सूट के नेकलाइन और स्लीव्स पर सीक्वेंस और जरी वर्क है। 

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन प्रिटेंड लॉन्ग अनारकली सूट

आप रेड से मिलता जुलता मैरुन कलर भी चुन सकती हैं। अनारकली सूट के बॉटम और नेकलाइन पर गोल्डन प्रिटेंड किया गया है जो इसे काफी सुंदर बना रहा है। त्योहार के लिए यह परफेक्ट है।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन अनारकली सूट विद बनारसी दुपट्टा

महाशिवरात्रि पर आप प्लेन अनारकली सूट के साथ बनारसी दुपट्टा जोड़कर एक्ट्रेस की तरह लुक पा सकती हैं। इसके साथ हैवी झुमका पहनना ना भूलें।

Image credits: social media
Hindi

नी-लेंथ सूट विद चूड़ीदार पजामा

नीता अंबानी रेड कलर के सूट में अच्छी लग रही हैं। सूट पर व्हाइट धागे से खूबसूरत डिजाइन क्रिएट किया गया है। दुपट्टे पर भी सेम पैटर्न जोड़ा गया है। इसके साथ चूड़ीदार पजामा पहना है।

Image credits: social media
Hindi

रेड सूट विद प्लाजो

आप रेड शॉर्ट कुर्ता के साथ प्लाजो पैंट पहन सकती हैं। इस तरह का रेड सूट यंग गर्ल पर काफी सुंदर लगती है। स्लीवलेस या फिर हाफ स्लीव्स भी आप इस सूट में बनवा सकती हैं। 

Image credits: Instagram

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग में रिहाना के साथ ये क्या हो गया...

राधिका मर्चेंट की ड्रेस का क्या है 2022 से कनेक्शन, फोटो हुई वायरल

भारत की 10 सबसे महंगी शादियां, जिनमें की गई पैसों की बारिश

Bride To Be Surbhi Chandna के 8 बोल्ड ब्लाउज, चुरा लेगा दूल्हे का दिल