Hindi

HIGH HEELS नहीं कूल लुक के लिए गर्ल्स शादी में पहनें ऐसे 8 स्नीकर्स

Hindi

वेडिंग सीजन में है स्नीकर्स का चलन

एक समय गर्ल्स अपनी शादी में पेंसिल हील्स या बड़ी-बड़ी हील्स पहना करती थी, लेकिन आजकल दुल्हन अपने कंफर्ट के साथ बिल्कुल भी कंप्रोमाइज नहीं करती और कंफर्टेबल शूज कैरी करती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉकटेल में पहने स्नीकर्स

आप कॉकटेल पार्टी में डांस की बीट पर थिरकना चाहती हैं, तो इस तरीके के स्नीकर्स आप अपनी कॉकटेल पार्टी में कैरी कर सकती हैं। गोल्डन स्नीकर्स किसी भी ड्रेस पर बहुत कमाल लगेंगे।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस स्नीकर्स

दुल्हन शादी के दौरान इस तरीके के गोल्डन और व्हाइट कलर के स्नीकर्स कैरी कर सकती है, जिसमें गोल्डन सीक्वेंस वर्क किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

हाई हील्स स्नीकर शूज

स्नीकर शूज में अक्सर कम हील्स होती है, लेकिन अगर शॉर्ट हाइट गर्ल्स अपनी शादी में स्नीकर्स पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके के हील्स वाले स्नीकर्स ट्राई कर सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

गोल्डन स्नीकर्स

ब्राइड्स अपनी शादी के लिए एकदम ग्लिटरी शूज की तलाश कर रही है, तो इस तरीके के गोल्डन स्नीकर्स पहन सकती हैं। जिसकी लेस भी सैटिन के कपड़े से बनाई हुई है।

Image credits: social media
Hindi

सिरोस्की वर्क स्नीकर्स

ब्राइडल स्नीकर्स में आप इस तरीके के न्यूड शेड शूज कैरी कर सकती हैं, जिसके ऊपर सिरोस्की का खूबसूरत काम किया हुआ है।

Image credits: social media
Hindi

पर्ल्स स्नीकर्स

ब्राइड्स पर इस तरह के मोतियों का वर्क किए हुए शूज भी बहुत स्टाइलिश लगेंगे। आप इसे अपने शादी के अलावा पूल पार्टी या कॉकटेल पार्टी में भी कैरी कर सकती हैं।

Image Credits: social media