Hindi

राधिका की बड़ी बहन का स्टाइल देख कहेंगे WOW,  इतनी खूबसूरत है Anjali

Hindi

एक दूसरे की कार्बन कॉपी है राधिका और अंजलि

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग प्रोग्राम से अंजलि और राधिका की तस्वीर वायरल हुई, जिसमें दोनों बहनें एक जैसी दिख रही हैं। दोनों ने ऑफ शोल्डर ड्रेस को डायमंड ज्वेलरी के साथ पेयर किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कौन है अंजलि मर्चेंट

अंजलि मर्चेंट वीरेन मर्चेंट की बड़ी बेटी है। वह एक बिजनेस वुमन है और ड्राईफिक्स की सह संस्थापक है। वह एनकोर हेल्थ केयर प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर भी हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्यूटी विद ब्रेन है अंजलि मर्चेंट

अंजलि मर्चेंट ने वर्जीनिया यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। इसके बाद इंग्लैंड में लंदन बिजनेस स्कूल से उन्होंने बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री पूरी की और अपने बिजनेस को आगे बढ़ाया।

Image credits: Instagram
Hindi

2020 में हुई थी अंजलि की शादी

राधिका मर्चेंट की बड़ी बहन अंजलि मर्चेंट की शादी 2020 में मशहूर बिजनेसमैन अमन मजीठिया से हुई थी। वह गोवा में एक ऑनलाइन कपड़ों की कंपनी वेटली के मालिक हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

बहन की बहुत करीब है राधिका मर्चेंट

राधिका मर्चेंट अपनी बहन अंजलि मर्चेंट की काफी करीब है। दोनों बहनों की बॉन्डिंग इस तस्वीर में साफ नजर आ रही है।

Image credits: Instagram
Hindi

आइवरी लहंगे में खूबसूरत दिखी राधिका और अंजलि

अपनी शादी के दौरान अंजलि मर्चेंट ने आइवरी रंग का खूबसूरत लहंगा पहना था। उसी से मिलते हुए कलर का लहंगा राधिका मर्चेंट ने भी कैरी किया था।

Image credits: Instagram
Hindi

अंजलि मर्चेंट की प्यारी सी स्माइल

अपनी शादी के दौरान अंजलि मर्चेंट ने मल्टी कलर लहंगा कैरी किया था और इस तस्वीर में वह प्यारी सी स्माइल करती नजर आ रही है। ये फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। 

Image credits: Instagram

पल्लू ना सरकाओं गोरी! जब पहनेंगी श्रद्धा कपूर सी ये 10 ब्लाउज डिजाइन

झटपट COPY करें अंबानी लेडिज की लेटेस्ट ड्रेस, करीना-आलिया से भी चुराएं

बेटे के फंक्शन में नीता अंबानी की ठाठ! साड़ी और ब्लाउज के चर्चे हर तरफ

HIGH HEELS नहीं कूल लुक के लिए गर्ल्स शादी में पहनें ऐसे 8 स्नीकर्स