Hindi

ट्रांसपेरेंट गाउन में सिजलिंग हॉट ईशा अंबानी, नहीं देखा होगा ऐसा लुक

Hindi

ईशा अंबानी का लेटेस्ट लुक

अनंत-राधिका के प्री वेडिंग फंक्शन के दूसरे दिन ईशा अंबानी ने फ्रेंच लग्जरी ब्रांड शैनल की ड्रेस पहनी, जो साल 2018 में कार्ल लेगरफेल्ड के समर-स्प्रिंग कलेक्शन में प्रजेंट की गई थी।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लालेस लुक में नजर आई ईशा अंबानी

इस ब्लैक ड्रेस में सिल्वर कलर का वर्क किया हुआ है। इसके साथ उन्होंने एक हाथ में डायमंड की ढेर सारी चूड़ी, दूसरे हाथ में एक हथफूल और डायमंड इयररिंग्स कैरी किए।

Image credits: Instagram
Hindi

हाई नेक स्ट्रेट कट गाउन

शैनल के इस गाउन की डिटेलिंग की बात करें, तो हाई नेक इस गाउन को स्ट्रेट कट दिया हुआ है। ओवरऑल इसमें क्रिस्टल वर्क किया हुआ है, जो इस गाउन को बहुत ही खूबसूरत लुक दे रहा है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल मेकअप में नजर आई ईशा अंबानी

ईशा अंबानी ने अपने बालों में जूड़ा बनाते हुए मेकअप को एकदम सटल रखा। आई लाइनर लगाकर अपने लुक को पूरा किया और न्यूड लिपस्टिक लगाई।

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपेरेंट गाउन में हॉट दिखीं ईशा अंबानी

ईशा अंबानी के दूसरे लुक की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस पहनी, जिसमें वह एकदम सिजलिंग हॉट लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लुई वीटॉन ब्रांड की ड्रेस

ईशा अंबानी के इस गाउन की बात करें तो यह इंटरनेशनल ब्रांड लुई वीटॉन के रेयर कलेक्शन में से एक है। इसे ईशा अंबानी के लिए कस्टमाइज किया गया है।

Image credits: Instagram
Hindi

मिनिमल ज्वेलरी के साथ पेयर किया लुक

ईशा ने इस लुक को मिनिमल ज्वेलरी के साथ कैरी किया। उन्होंने येलो डायमंड स्टेटमेंट चोकर सेट पहना। इसके साथ येलो कलर के ही इयररिंग्स पहने और उसी से मिलता हुआ ब्रेसलेट स्टाइल किया।

Image credits: Instagram

राधिका की बड़ी बहन का स्टाइल देख कहेंगे WOW, इतनी खूबसूरत है Anjali

पल्लू ना सरकाओं गोरी! जब पहनेंगी श्रद्धा कपूर सी ये 10 ब्लाउज डिजाइन

झटपट COPY करें अंबानी लेडिज की लेटेस्ट ड्रेस, करीना-आलिया से भी चुराएं

बेटे के फंक्शन में नीता अंबानी की ठाठ! साड़ी और ब्लाउज के चर्चे हर तरफ