Hindi

सिंपल सी साड़ी को सिजलिंग लुक देंगे ये 10 ब्लाउज डिजाइन

Hindi

बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

सिंपल सी साड़ी या स्कर्ट पर इस तरीके का बैकलेस ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। आप कलमकारी मटेरियल का ब्लाउज बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डिटेलिंग ब्लाउज डिजाइन

प्लेन साड़ी पर इस तरह की कौड़ी और थपके का डिटेल वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लुक आपको दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

वन शोल्डर ब्लाउज डिजाइन

इस तरीके का वन शोल्डर बैकलेस पेप्लम स्टाइल ब्लाउज बहुत ही ग्लैमरस लुक आपकी सिंपल सी साड़ी को दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

डायमंड शेप ब्लाउज

इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट डायमंड शेप बैकलेस ब्लाउज भी आपकी सिंपल सी साड़ी को ग्लैमरस लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram
Hindi

चूड़ी की मदद से बनाएं स्टनिंग ब्लाउज

एक सिंपल सी चूड़ी का इस्तेमाल करके आप इस तरीके का एक बैकलेस और खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डोरी ब्लाउज डिजाइन

किसी भी सिल्क या बनारसी साड़ी पर इस तरीके का बैक जिग-जैक डोरी वाला बैकलेस ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा।

Image credits: Instagram
Hindi

कॉटन साड़ी पर ट्राई करें ऐसा ब्लाउज

अगर आप कॉटन की सिंपल साड़ी पहन रहे हैं, तो कंट्रास्ट कलर का इस तरीके का स्लीवलेस ब्लाउज आप बनवा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

मल्टी कलर ब्लाउज डिजाइन

अगर आप कई साड़ी पर एक कॉमन ब्लाउज स्टिच करवाना चाहती हैं, तो इस तरीके का मल्टी कलर स्ट्राइप वाला ब्लाउज बनवा सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

डीप नेक ब्लाउज

शिफॉन, जॉर्जेट या कॉटन की प्लेन साड़ी पर इस तरीके का डीप नेक स्टेप वाला ब्लाउज भी आपको बहुत स्टनिंग लुक दे सकता है।

Image credits: Instagram

8 पौधे घर में करेंगे मच्छरों का खत्मा, इन्हें जरूर लगाएं

लड़की को करना है इंप्रेस, तो बॉयज पहनें कार्तिक आर्यन जैसी 10 T-shirt

अरेबिक से लेकर राउंड डिजाइन तक हरियाली तीज पर लगाएं ये मेंहदी

Under 50K में घूमें विदेश, Top-7 जगहें जाकर खूब बनाएं Reel!