सिंपल सी साड़ी या स्कर्ट पर इस तरीके का बैकलेस ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगता है। आप कलमकारी मटेरियल का ब्लाउज बनवा सकती हैं।
प्लेन साड़ी पर इस तरह की कौड़ी और थपके का डिटेल वर्क किया हुआ स्लीवलेस ब्लाउज बहुत ही स्टाइलिश लुक आपको दे सकता है।
इस तरीके का वन शोल्डर बैकलेस पेप्लम स्टाइल ब्लाउज बहुत ही ग्लैमरस लुक आपकी सिंपल सी साड़ी को दे सकता है।
इस तरीके का फ्लोरल प्रिंट डायमंड शेप बैकलेस ब्लाउज भी आपकी सिंपल सी साड़ी को ग्लैमरस लुक दे सकता है।
एक सिंपल सी चूड़ी का इस्तेमाल करके आप इस तरीके का एक बैकलेस और खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन करवा सकती हैं।
किसी भी सिल्क या बनारसी साड़ी पर इस तरीके का बैक जिग-जैक डोरी वाला बैकलेस ब्लाउज बहुत खूबसूरत लगेगा।
अगर आप कॉटन की सिंपल साड़ी पहन रहे हैं, तो कंट्रास्ट कलर का इस तरीके का स्लीवलेस ब्लाउज आप बनवा सकती हैं।
अगर आप कई साड़ी पर एक कॉमन ब्लाउज स्टिच करवाना चाहती हैं, तो इस तरीके का मल्टी कलर स्ट्राइप वाला ब्लाउज बनवा सकती है।
शिफॉन, जॉर्जेट या कॉटन की प्लेन साड़ी पर इस तरीके का डीप नेक स्टेप वाला ब्लाउज भी आपको बहुत स्टनिंग लुक दे सकता है।