Hindi

लड़की को करना है इंप्रेस, तो बॉयज पहनें कार्तिक आर्यन जैसी 10 T-shirt

Hindi

कार्तिक आर्यन के लुक से लें इंस्पिरेशन

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन का हर लुक एकदम स्टाइलिश होता है। जैसे इस तस्वीर में वह लाइट ब्लू डेनिम के साथ व्हाइट ओवरसाइज फुल स्लीव्स टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम ऑन डेनिम लुक

इसमें कार्तिक ने व्हाइट राउंड नेक टीशर्ट के साथ डेनिम शर्ट ऊपर से कैरी की हुई है और ब्लू डेनिम और व्हाइट स्नीकर्स के साथ अपने लुक को पूरा किया है।

Image credits: Instagram
Hindi

कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होगा यह लुक

अगर आप बेसिक और कूल लुक ट्राई करना चाहते हैं, तो हाफ स्लीव्स की बॉडी फिटेड व्हाइट टी-शर्ट ब्लू डेनिम के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

डेनिम जैकेट विद टी शर्ट

ग्रे रिप्ड जींस के साथ सेम कलर की जैकेट और ब्लैक कलर की डिजिटल प्रिंट t-shirt आपको एकदम स्टाइलिश लुक दे सकती है।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लैक लुक है फॉरएवर

लड़कों पर ब्लैक कलर बहुत स्टनिंग लगता है। आप ब्लैक जींस के साथ ब्लैक टी-शर्ट कैरी कर सकते हैं, जिस पर कुछ कोटेशन या प्रिंट बना हो।

Image credits: Instagram
Hindi

वाइब्रेंट कलर करें सिलेक्ट

यंग बॉयज के ऊपर वाइब्रेंट कलर बहुत अच्छे लगते हैं। जैसे इस तस्वीर में कार्तिक आर्यन बेसिक जींस के साथ वाइब्रेंट ऑरेंज कलर की टी शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू डेनिम ब्लू टी-शर्ट लुक है एकदम क्लासी

डार्क ब्लू डेनिम के साथ ब्लू कलर की टी-शर्ट और उसके साथ ब्लू एंड व्हाइट स्नीकर्स यह एक परफेक्ट कांबिनेशन है, जो लड़कों के ऊपर बहुत अच्छा लगता है।

Image credits: Instagram
Hindi

फुल स्लीव्स ओवर सीज टी-शर्ट करें ट्राई

कार्तिक आर्यन की तरह आप ऐसा बेसिक लुक भी ट्राई कर सकते हैं, जिसमें वह फुल स्लीव्स ओवर सीज टी-शर्ट पहने नजर आ रहे हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

जैकेट के साथ ट्राई करें व्हाइट टी शर्ट

कार्तिक आर्यन की तरह आप इस तरह की कूल सी ब्लू जैकेट के साथ प्लेन व्हाइट t-shirt कैरी कर सकते हैं।

Image credits: Instagram

अरेबिक से लेकर राउंड डिजाइन तक हरियाली तीज पर लगाएं ये मेंहदी

Under 50K में घूमें विदेश, Top-7 जगहें जाकर खूब बनाएं Reel!

Hina Khan के जैसे सूट से पाए धांसू लुक, हरियाली तीज पर दिखेंगी अप्सरा

दिव्या खोसला के 10 लुक्स को रक्षाबंधन पर करें कॉपी, लगेंगी हुस्न परी