एक्ट्रेस हिना खान यूं तो अपने हर अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन उनका इंडियन लुक बहुत पसंद किया जाता है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
हरियाली तीज पर आप ग्रीन कलर का सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरह का अनारकली कुर्ता ब्लू चुन्नी के साथ कैरी कर सकती हैं।
अगर आपके बाल छोटे हैं और आप सूट कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का लॉन्ग कुर्ता स्ट्राइप प्लाजो और शिफॉन चुन्नी के साथ पहनें।
हरियाली तीज पर हरा ही रंग क्यों पहना जाए, जब आप गुलाबी रंग पहनकर एकदम गुलाबो लग सकती हैं। जैसे तस्वीर में हिना खान लग रही हैं।
रानी कलर के कुर्ते के साथ सफेद और गुलाबी रंग की लहरिया चुन्नी आपको ट्रेडिशनल लुक दे सकती है। आप यह स्टाइल हरियाली तीज पर भी कैरी कर सकती हैं।
इन दिनों पेस्टल्स कलर का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर आप पेस्टल कलर का सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का गोटा पट्टी वर्क किया हुआ कुर्ता प्लाजो पैंट के साथ पहन सकती हैं।
हरियाली तीज के मौके पर अगर आप सटल कलर्स पहनना चाहती हैं और रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरीके का ऑफ व्हाइट अनारकली कुर्ता कैरी कर सकती हैं।
हरियाली तीज पर अगर आप शरारा कुर्ता पहनना चाहती हैं, तो पिक शॉट कुर्ते के साथ पीला शरारा और ग्रीन चुन्नी कैरी करके एक डिफरेंट लुक अपना सकती हैं।
डार्क ग्रीन की जगह अगर आप डस्ट ग्रीन कलर हरियाली तीज पर पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का स्ट्राइप्स वाला लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ता पहन सकती है और उसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पेयर करें।