Hindi

Hina Khan के जैसे सूट से पाए धांसू लुक, हरियाली तीज पर दिखेंगी अप्सरा

Hindi

हिना खान का स्टाइलिश लुक

एक्ट्रेस हिना खान यूं तो अपने हर अंदाज के लिए चर्चा में रहती हैं, लेकिन उनका इंडियन लुक बहुत पसंद किया जाता है। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हरियाली तीज पर पहने हिना की तरह हरा सूट

हरियाली तीज पर आप ग्रीन कलर का सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरह का अनारकली कुर्ता ब्लू चुन्नी के साथ कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

शॉर्ट हेयर में ट्राई करें ऐसा सूट

अगर आपके बाल छोटे हैं और आप सूट कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरीके का लॉन्ग कुर्ता स्ट्राइप प्लाजो और शिफॉन चुन्नी के साथ पहनें।

Image credits: Instagram
Hindi

पिंक सूट देगा स्टाइलिश लुक

हरियाली तीज पर हरा ही रंग क्यों पहना जाए, जब आप गुलाबी रंग पहनकर एकदम गुलाबो लग सकती हैं। जैसे तस्वीर में हिना खान लग रही हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया चुन्नी पहनकर दिखेंगी अप्सरा

रानी कलर के कुर्ते के साथ सफेद और गुलाबी रंग की लहरिया चुन्नी आपको ट्रेडिशनल लुक दे सकती है। आप यह स्टाइल हरियाली तीज पर भी कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान के इस लुक से लें इंस्पिरेशन

इन दिनों पेस्टल्स कलर का चलन बहुत ज्यादा है। ऐसे में अगर आप पेस्टल कलर का सूट पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का गोटा पट्टी वर्क किया हुआ कुर्ता प्लाजो पैंट के साथ पहन सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ऑफ व्हाइट अनारकली देगा रॉयल लुक

हरियाली तीज के मौके पर अगर आप सटल कलर्स पहनना चाहती हैं और रॉयल लुक पाना चाहती हैं, तो इस तरीके का ऑफ व्हाइट अनारकली कुर्ता कैरी कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

हिना खान का यह लुक है गजब

हरियाली तीज पर अगर आप शरारा कुर्ता पहनना चाहती हैं, तो पिक शॉट कुर्ते के साथ पीला शरारा और ग्रीन चुन्नी कैरी करके एक डिफरेंट लुक अपना सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

डस्ट ग्रीन कलर हरियाली तीज पर करें ट्राई

डार्क ग्रीन की जगह अगर आप डस्ट ग्रीन कलर हरियाली तीज पर पहनना चाहती हैं, तो इस तरीके का स्ट्राइप्स वाला लॉन्ग स्ट्रेट कुर्ता पहन सकती है और उसके साथ ऑक्सिडाइज ज्वेलरी पेयर करें।

Image credits: Instagram

दिव्या खोसला के 10 लुक्स को रक्षाबंधन पर करें कॉपी, लगेंगी हुस्न परी

Hair Fall रोकने के 10 आसान उपाय, ऐसे पाएं अनुपमा जैसी मोटी चोटी!

Goa vacation पर दिखना है हॉट, तो ट्राई करें Nikki Tamboli के 8 लुक्स

धोती पैंट से यूनिक साड़ी तक, स्वतंत्रता दिवस पर पहनें 10 Outfit