Hindi

ब्लाउज में लगाएं नेट की 10 झिनी स्लीव्स, Comfy के साथ सुपर स्टाइलिश

Hindi

सेल्फ प्रिंट नेट स्लीव्स ब्लाउज

प्लेन वाली साड़ी पर अगर आप स्टाइलिश ब्लाउज पहनना चाहती हैं, तो सेफ वर्क किया हुआ इस तरीके का नेट के मटेरियल का बंद गले का ब्लाउज बनवाएं और फुल स्लीव्स लगाएं।

Image credits: social media
Hindi

बेल स्लीव्स नेट ब्लाउज

ब्लू कलर की साड़ी पर डार्क ब्लू कलर का आप एल्बो स्लीव्स ब्लाउज बनवाएं। इसमें नेट का फैब्रिक लेकर बेल स्लीव्स दें और दो लेयर बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

स्क्वेयर नेक डिजाइन

इस तरह के फ्रंट ट्रांसपेरेंट ब्लाउज दिखने में बहुत स्टाइलिश लगते हैं। इसमें आप स्क्वायर नेकलाइन बनवाएं। ऊपर नेट का फैब्रिक लगवाएं और एल्बो स्लीव्स में भी नेट डलवाएं।

Image credits: social media
Hindi

बैकलेस नेट ब्लाउज

सिंपल से ब्लाउज में आप ग्लिटर वाला नेट स्लीव्स में और बैक साइड में लगवा कर एकदम बैकलेस स्टाइल ब्लाउज पहन सकती हैं।

Image credits: social media
Hindi

रफल नेक डिजाइन

स्लीव्स के अलावा आप गले में इस तरह का रफल डिजाइन देकर नेट का एकदम स्टाइलिश ब्लाउज पहन सकती हैं। जैसे प्रियंका चोपड़ा ने कैरी किया है।

Image credits: social media
Hindi

परिणीति का लुक करें ट्राई

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की तरह ब्लैक कलर की बॉर्डर वाली साड़ी पर सेफ वर्क किया हुआ नेट का ब्लाउज पहनें, जिसमें इसे गले और स्लीव्स में ट्रांसपेरेंट रखा गया है।

Image credits: social media
Hindi

लेटेस्ट बैकलेस ब्लाउज डिजाइन

नेट का ब्लाउज बनवाने के लिए आप बैक साइड में इस तरीके का नेट का डिजाइन करवा कर डोरी डलवाएं और स्लीव्स में नेट और लगाकर नीचे बॉर्डर लगाकर स्टाइलिश ब्लाउज बनवाएं।

Image credits: social media
Hindi

पफ स्लीव्स नेट ब्लाउज

प्लेन साड़ी के ऊपर आप एंब्रॉयडरी वर्क किया हुआ इस तरीके का ब्लाउज भी पहन सकती हैं। जिसमें नेट की पफ स्लीव्स दी हुई है, जिसमें थोड़ा सा एंब्रॉयडरी वर्क है।

Image credits: social media
Hindi

डबल लेयर नेट ब्लाउज

रुबीना की तरह आप पहले एक ट्यूब स्टाइल ब्लाउज पहनें। इसके ऊपर नेट का ट्रांसपरेंट सा एक लंबा ब्लाउज बनवाएं और इसे कैरी करके सिंपल सी साड़ी पर पेयर करें।

Image credits: social media

Cannes 2024 में कियारा-उर्वशी को टक्कर देती नजर आईं ये 3 इंफ्लूएंसर

40s में दिखना है रॉयल, चुनें Anushka Shetty सी लेटेस्ट 8 साड़ी डिजाइन

जाह्नवी कपूर के 8 झीनी साड़ी, 36–24–36 फिगर साइज के लिए है परफेक्ट

लहंगे को डिजाइनर लुक देंगे अवनीत कौर के ब्लाउज, पहनकर लगेंगी Sweet 16