Hindi

40s में दिखना है रॉयल, चुनें Anushka Shetty सी लेटेस्ट 8 साड़ी डिजाइन

Hindi

जरी वर्क नौवारी साड़ी

अनुष्का शेट्टी इस शानदार जरी वर्क नौवारी साड़ी में कमाल लग रही हैं। उन्होंने इसे शानदार मराठी स्टाइल में फुल जूलरी के साथ कैरी किया है, जिसकी वजह से उनका लुक रॉयल लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

कांजीवरम गोल्डन वर्क साड़ी

रेड कलर फैमिली की साड़ी में आप ऐसी शानदार कांजीवरम साड़ी जरूर आजमाएं। इसपर किया गया गोल्डन वर्क बहुत ही रॉयल लुक देता है, साथ ही इसे आप स्टनिंग तरीके से कैरी कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्लोरल प्रिंट एम्ब्राइडरी साड़ी

इस तरह की साड़ी पहनने में अच्छी लगती है और काफी कम्फर्टेबल हो है। फ्लोरल प्रिंट या कई अन्य तरह की एंब्रायडरी में आपको ये साड़ी मिल जाएगी। ऐसी साड़ी में बॉर्डर भी जरूर लें। 

Image credits: instagram
Hindi

सादा कॉटन साड़ी

अनुष्का शेट्टी की ये सादा कॉटन साड़ी बहुत की शानदार लग रही है। इसके साथ उन्होंने स्टाइलिश ब्रालेट मैच किया है। जो कि उनके लुक को ग्लैम बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

सिंगल बॉर्डर प्लेन साड़ी

बिल्कुल सिंपल साड़ी के साथ-साथ स्टाइल चाहती हैं तो प्लेन डिजाइन ट्राई करना चाहिए। अनुष्का की इस सादा ब्लू साड़ी पर शानदार ग्रीन लेस लगी हुई है। जो कि कमाल का लुक दे रही है। 

Image credits: instagram
Hindi

ऑर्गेंजा साड़ी डिजाइन

गर्मी के मौमस में ऑर्गेंजा स्टाइल की साड़ी वियर की जा सकती हैं। इसके लिए आप लाइट प्रिंट की तलाश करें और एम्ब्राइडरी वर्क से बचें। ऐसी साड़ी आप बाजार से जाकर खरीद सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

बनारसी स्टाइल एंब्रायडरी साड़ी

किसी शादी फंक्शन में आप बनारसी स्टाइल एंब्रायडरी साड़ी वियर कर सकती हैं। इस साड़ी में आपको बॉर्डर पर हैवी वर्क भी मिल जाएगा। इसमें आपको कई कलर और पैटर्न अलग-अलग मिल जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट साड़ी विद सिल्वर वर्क

ऐसी साड़ियां हमेशा कर्वी फिगर को फ्लॉन्ट करती हैं। यह पूरी तरह से ट्रांसपैरेंट साड़ी है और इसमें बस सिल्वर थ्रेड से वर्क किया गया है। साथ ही बॉर्डर भी सेम कलर की है। 

Image credits: instagram

जाह्नवी कपूर के 8 झीनी साड़ी, 36–24–36 फिगर साइज के लिए है परफेक्ट

लहंगे को डिजाइनर लुक देंगे अवनीत कौर के ब्लाउज, पहनकर लगेंगी Sweet 16

BF बोलता नहीं थकेगा 'परम सुंदरी' जब पहनेगी कृति सेनन से 8 शरारा सूट

अनन्या पांडेय के 8 ब्लाउज+ क्रॉप टॉप, स्मॉल ब्रेस्ट को देंगे सेसी लुक