ब्लैक कलर के गोल्डन सितारों से सजा ब्रालेट ब्लाउज में अनन्या बोल्ड लुक दे रही हैं। इस तरह का ब्लाउज साड़ी के साथ-साथ लहंगे पर भी परफेक्ट लगता है।
बस्ट के ऊपरी हिस्से को फ्लॉन्ट करने के लिए आप डीप नेक स्क्वायर कट ब्लाउज डिजाइन करा सकती हैं। ये काभी ब्यूटीफुल लुक क्रिएट करता है।
अब अगर आपके पास इस तरह का सीक्वेंस क्रॉप टॉप हो तो फिर साड़ी के साथ ब्लाउज की क्या जरूरत। राउंड नेक से सजे इस टॉप को मैचिंग साड़ी या फिर ब्लैक सीक्वेंस साड़ी के साथ जोड़ सकती हैं।
दो हुक वाले डीप नेक स्वीट हार्ट शेप वाले ब्लाउज भी इन दिनों ट्रेंड में हैं। आप चाहते तो इस तरह के ब्लाउज को भी अपने वार्डरोब में रख सकती हैं।
अनन्या के ये भी क्रॉप टॉप ब्लाउज की जगह आप रिक्रिएट कर सकीत हैं। फुल नेक क्रॉप टॉप को साड़ी के साथ पहनकर एक अलग लुक क्रिएट कर सकती हैं।
स्माल ब्रेस्ट साइज के लिए आप इस तरह का ऑफ शोल्डर ब्लाउज भी क्रिएट कर सकती हैं। यह आपको काफी ग्लैमरस लुक से नवाजेगा। आप इस तरह के ब्लाउज के साथ व्हाइट टेप लगाना ना भूलें।
सीक्वेंस साड़ी के साथ अनन्या ने ट्यूब टॉप ब्लाउज पहना है। जो काफी सुंदर लग रहा है। स्मॉल साइज के ब्रेस्ट के लिए इस तरह का ब्लाउज भी अच्छा होता है। बशर्ते की आप इसे कैरी कर पाएं।
अनन्या का लहंगे पर यह ब्लाउज डिजाइन भी काफी सुंदर लग रहा है।डीप वी-नेक ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी जोड़ सकती हैं।