ढलती उम्र में पहनें भाग्यश्री से 7 डिजाइनर सलवार सूट, हुस्न लगेगा जवां
Other Lifestyle May 21 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
गोल्डन वर्क ओरेंज धोती सूट
अभिनेत्री का ये ओरेंज धोती सूट बेहद गॉर्जियस लग रहा है। इसकी कुर्ती पर फुल गोल्डन वर्क किया गया है, साथ ही धोती सिंपल रखी गई है। इसे वेडिंग फंक्शन में स्टाइल कर सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हैवी कढ़ाईदार शरारा
आजकल शरारा सूट का काफी चलन है। एक्ट्रेस का ये रेड कढ़ाईदार शरारा सूट 50 प्लस के लुक में चार चांद लगा देगा। इसे आप किसी भी शादी या पार्टी में शान से वियर कर सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
सादा अनारकली सूट डिजाइन
भाग्यश्री जैसा ये पिंक कलर अनारकली सूट आप इस समर सीजन ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एकदम एलिगेंट लुक देगा। साथ ही इसकी खूबसूरती पूरी तरह से दुपट्टे से है।
Image credits: instagram
Hindi
सीक्विन वर्क शरारा सूट
भाग्यश्री के इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट शानदार होते हैं। जैसे उनका ये सीक्विन वर्क शरारा सूट बहुत ही कमाल है। इसके साथ उन्होंने नेट की चुनरी को पेयर किया है।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार फ्लोरलेंथ अनारकली सूट
आइवरी या पेस्टल शेड में इस तरह के घेरदार कलीदार फ्लोरलेंथ अनारकली सूट खूब जचते हैं। ऐसा पैटर्न आपको रेट्रो लुक देगा और ब्यूटी को कॉमप्लीमेंट करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
चिकन कढ़ाईदार पेंट सूट
ग्रीन कलर का ये चिकन कढ़ाईदार पेंट सूट कमाल की चॉइस है। इसमें डीवा एकदम यंग लग रही हैं और ये बहुत की एलिंगेट सा लुक दे रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
मिरर वर्क कुर्ती पेंट सेट
एक्ट्रेस का ये पेस्टल कुर्ती पैंट सेट काफी खूबसूरत लुक दे रहा है। इसे किसी भी उम्र की लड़कियां और लेडीज कैरी कर सकती हैं, इसपर सोबर का मिरर वर्क किया गया है।