Hindi

ढलती उम्र में पहनें भाग्यश्री से 7 डिजाइनर सलवार सूट, हुस्न लगेगा जवां

Hindi

गोल्डन वर्क ओरेंज धोती सूट

अभिनेत्री का ये ओरेंज धोती सूट बेहद गॉर्जियस लग रहा है। इसकी कुर्ती पर फुल गोल्डन वर्क  किया गया है, साथ ही धोती सिंपल रखी गई है। इसे वेडिंग फंक्शन में स्टाइल कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

हैवी कढ़ाईदार शरारा

आजकल शरारा सूट का काफी चलन है। एक्ट्रेस का ये रेड कढ़ाईदार शरारा सूट 50 प्लस के लुक में चार चांद लगा देगा। इसे आप किसी भी शादी या पार्टी में शान से वियर कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

सादा अनारकली सूट डिजाइन

भाग्यश्री जैसा ये पिंक कलर अनारकली सूट आप इस समर सीजन ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एकदम एलिगेंट लुक देगा। साथ ही इसकी खूबसूरती पूरी तरह से दुपट्टे से है। 

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन वर्क शरारा सूट

भाग्यश्री के इंडियन से लेकर वेस्टर्न हर ऑउटफिट शानदार होते हैं। जैसे उनका ये सीक्विन वर्क शरारा सूट बहुत ही कमाल है। इसके साथ उन्होंने नेट की चुनरी को पेयर किया है। 

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार फ्लोरलेंथ अनारकली सूट

आइवरी या पेस्टल शेड में इस तरह के घेरदार कलीदार फ्लोरलेंथ अनारकली सूट खूब जचते हैं। ऐसा पैटर्न आपको रेट्रो लुक देगा और ब्यूटी को कॉमप्लीमेंट करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

चिकन कढ़ाईदार पेंट सूट

ग्रीन कलर का ये चिकन कढ़ाईदार पेंट सूट कमाल की चॉइस है। इसमें डीवा एकदम यंग लग रही हैं और ये बहुत की एलिंगेट सा लुक दे रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क कुर्ती पेंट सेट

एक्ट्रेस का ये पेस्टल कुर्ती पैंट सेट काफी खूबसूरत लुक दे रहा है। इसे किसी भी उम्र की लड़कियां और लेडीज कैरी कर सकती हैं, इसपर सोबर का मिरर वर्क किया गया है।

Image credits: instagram

देवरानी-जेठानी आपस में दीवानी, एक-दूजे की जूलरी के पीछे पड़ी Nita-Tina

100-200रुपए में घर लाएं देसी AC, जल्दी से लगाएं 7 Coolest Indoor Plant

Hina Khan की गोरी-गोरी स्किन का राज! लगाती हैं ये खास Face Mask उबटन

मां बनने के बाद बीवी को गिफ्ट करें,यामी गौतम सी 8 गोल्ड ज्वेलरी