नीता का डायमंड सिंगल पेंडेंट नेकलेस लहंगे के साथ कमाल लग रहा है। सेंटरपीस डायमंड स्टड पेंडेंट नेकलेस बहुत क्लासी लगते हैं इसीलिए टीना ने भी ऐसी ही सेम पीस अपने कलेक्शन में रखा है।
नीता का ये ब्रेथटेकिंग गोल्ड सेट भी बहुत प्यारा है, ये नेकलेस बेहद हैवी है। वहीं टीना का भी गोल्डन हार उनके ही तरह लॉन्ग पैटर्न में टेंपल जूलरी वाला है।
लेयरिंग पैटर्न में ये पर्ल माला डिजाइन काफी पसंदीदा रहा है। कलरफुल हमेशा ज्यादातर आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं। इसीलिए नीता और टीना ने इस सेट को अपने कलेक्शन में शामिल किया है।
टीना और नीता का ये डायमंड एंड रूबी हार भी काफी हद तक एक-दूसरे से इंस्पायर है। इसमें दोनों ने हार के साथ के मैचिंग ईयरिंग्स भी लिए हैं। दोनों काफी रॉयल लग रही हैं।
टीना का ये बिग डायमंड सेट बेहद क्लासी है। ये लेयरिंग पैटर्न में है। वहीं नीता का भी डायमंड सेट उनसे मिलता-जुलता है। इसके बड़े डायमंड्स छोटे के साथ मिलकर बहुत प्यारे लग रहे हैं।
टीना अंबानी का हैवी सेंटरपीस डायमंड चोकर बहुत शानदार लग रहा है। इसे वेस्टर्न ड्रेसस के साथ भी पहना जा सकता है। वहीं नीता का भी डामयंड चोकर उतना ही क्लासी लग रहा है।
नीता का ये खूबसूरत एमेरल्ड सेट बहुत महंगा है। इसका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा हैं। वहीं टीना अंबानी का नेकलेस नीता के नेक पीस को कड़ी टक्कर दे रहा है।