देवरानी-जेठानी आपस में दीवानी, एक-दूजे की जूलरी के पीछे पड़ी Nita-Tina
Other Lifestyle May 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
सिंगल पेंडेंट नेकलेस
नीता का डायमंड सिंगल पेंडेंट नेकलेस लहंगे के साथ कमाल लग रहा है। सेंटरपीस डायमंड स्टड पेंडेंट नेकलेस बहुत क्लासी लगते हैं इसीलिए टीना ने भी ऐसी ही सेम पीस अपने कलेक्शन में रखा है।
Image credits: instagram
Hindi
लॉन्ग गोल्ड हार
नीता का ये ब्रेथटेकिंग गोल्ड सेट भी बहुत प्यारा है, ये नेकलेस बेहद हैवी है। वहीं टीना का भी गोल्डन हार उनके ही तरह लॉन्ग पैटर्न में टेंपल जूलरी वाला है।
Image credits: instagram
Hindi
कलरफुल पर्ल विद डायमंड सेट
लेयरिंग पैटर्न में ये पर्ल माला डिजाइन काफी पसंदीदा रहा है। कलरफुल हमेशा ज्यादातर आउटफिट के साथ मैच हो जाते हैं। इसीलिए नीता और टीना ने इस सेट को अपने कलेक्शन में शामिल किया है।
Image credits: instagram
Hindi
डायमंड एंड रूबी हार
टीना और नीता का ये डायमंड एंड रूबी हार भी काफी हद तक एक-दूसरे से इंस्पायर है। इसमें दोनों ने हार के साथ के मैचिंग ईयरिंग्स भी लिए हैं। दोनों काफी रॉयल लग रही हैं।
Image credits: instagram
Hindi
लेयरिंग डायमंड सेट
टीना का ये बिग डायमंड सेट बेहद क्लासी है। ये लेयरिंग पैटर्न में है। वहीं नीता का भी डायमंड सेट उनसे मिलता-जुलता है। इसके बड़े डायमंड्स छोटे के साथ मिलकर बहुत प्यारे लग रहे हैं।
Image credits: instagram
Hindi
हीरों का चोकर सेट
टीना अंबानी का हैवी सेंटरपीस डायमंड चोकर बहुत शानदार लग रहा है। इसे वेस्टर्न ड्रेसस के साथ भी पहना जा सकता है। वहीं नीता का भी डामयंड चोकर उतना ही क्लासी लग रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
खूबसूरत एमेरल्ड सेट
नीता का ये खूबसूरत एमेरल्ड सेट बहुत महंगा है। इसका लुक बेहद खूबसूरत लग रहा हैं। वहीं टीना अंबानी का नेकलेस नीता के नेक पीस को कड़ी टक्कर दे रहा है।