35+ में चुनें Yami Gautam सी 10 साड़ी-सूट, मोहल्ले में छाएंगी सिर्फ आप
Hindi

35+ में चुनें Yami Gautam सी 10 साड़ी-सूट, मोहल्ले में छाएंगी सिर्फ आप

आइवरी चिकनकारी साड़ी
Hindi

आइवरी चिकनकारी साड़ी

चिकनकारी वर्क देखने में काफी रॉयल लुक देने में मदद करता है। ऐसी खूबसूरत वर्क वाली आइवरी साड़ी आपको मार्केट में 3,000 रुपये में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
बारीक वर्क स्ट्रैट लॉन्ग सूट
Hindi

बारीक वर्क स्ट्रैट लॉन्ग सूट

कभी-कभी कैजुअल ओकेजन पर पहनने के लिए इस तरह के बारीक वर्क वाले स्ट्रैट लॉन्ग सूट चुन सकती हैं। पहनने के बाद ये काफी सोबर और स्टनिंग लगते हैं।

Image credits: Instagram
बॉर्डर वर्क टिश्यू साड़ी
Hindi

बॉर्डर वर्क टिश्यू साड़ी

पीच कलर देखने में क्लासी और बॉडी को परफेक्ट शेप देने का काम करता है। इस खूबसूरत टिश्यू साड़ी पर शानदार बॉर्डर जोड़ा गया है। ऐसी साड़ी आपको मार्केट में लगभग 2,000 रुपये की मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

ब्रॉकेट जैकेट स्टाइल सूट

रॉयल और यूनिक लुक चाहती हैं तो यामी गौतम के इस लुक को देख सकती है। इस ब्रॉकेट स्टाइल सूट को उन्होंने बड़ी ही खूबसूरती के साथ लॉन्ग जैकेट के साथ पेयर किया है। 

Image credits: Instagram
Hindi

लहरिया स्टाइल फ्रिल साड़ी

पार्टी वियर लुक के लिए आप इस तरह की लहरिया स्टाइल फ्रिल साड़ी चुन सकती हैं। इसके साथ डिजाइनर ब्लाउज या ब्रालेट को पेयर करें। जिससे आपके लुक में चार चांद लग जाएंगे।

Image credits: instagram
Hindi

पोल्का प्रिंट लॉन्ग सूट

यामी गौतम इस पोल्का प्रिंट लॉन्ग सूट में कमाल की लग रही हैं। इस सूट की नेकलाइन कमाल का गोल्डव वर्क किया गया है। जो कि इसे खूबसूरत बना रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ट्रांसपैरेंट शिमर साड़ी

आजकल आइवरी की साड़ी काफी चलन में है। इस बहुत लाइट खूबसूरत वर्क किया गया है। आपको कई डिजाइन की साड़ियां देखने को मिल जाएंगी। ब्लाउज के लिए आप गोल्डन कलर भी चुन सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

फ्रॉक स्टाइल सूट

स्वीटहार्ट नेकलाइन वाले इस फ्रॉक स्टाइल सूट में यामी सुंदर लग रही हैं। उनका दुपट्टा कंट्रास्ट स्टाइल में हैं और बॉर्डर डिजाइन दोनों कॉमप्लिमेंट कर रहा है। 

Image credits: Instagram
Hindi

ऑर्गेंजा स्टाइल साड़ी

गर्मी में सूदिंग कलर्स चॉइस के साथ ऐसी ऑर्गेंजा स्टाइल साड़ियां खूब डिमांड में हैं। ये कपड़ा इस मौमस में खूब सुकून देता है। इसे हमेशा मैचिंग ब्लाउज के साथ ही पेयर करें। 

Image credits: instagram

तपती गर्मी से राहत देंगे 8 Pakistani Salwar Suit, 1K में बन जाएगी बात

तन से जोड़ें शेफाली शाह की तरह 8 कॉटन साड़ी, गर्मी के सितम जाएं भूल

दिल्ली-NCR के पारा को है देना मात,तो पहनें ये 9 बजट फ्रेंडली कुर्तियां

Daily Wear के लिए चुनें मंगल की लक्ष्मी से 7 सूट, गर्मी से मिलेगी राहत