Hindi

Daily Wear के लिए चुनें मंगल की लक्ष्मी से 7 सूट, गर्मी से मिलेगी राहत

Hindi

प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन

गर्मी के मौसम में प्रिंटेड फ्लोरल डिजाइन को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इजी-ब्रीजी लुक के लिए सानिका का ये सूट बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकता है।

Image credits: instagram
Hindi

वाइट थ्रेड वर्क सूट

आपको ऐसे रेडीमेड में कई वाइट थ्रेड वर्क सूट मिल जाएंगे। इसमें काफी डिजाइन की कलेक्शन देखने को मिल जाएगी। आप चाहे तो फैब्रिक खरीदकर भी इसे कस्टमाइज करवा सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली स्टाइल सलवार-सूट

कॉटन अनारकली स्टाइल में काफी तरह के सूट मिल जाएंगे। आपको फ्रॉक स्टाइल शॉर्ट कुर्ती, लॉन्ग फ्लोर लेंथ और घुटनों तक की लेंथ वाले काफी डिजाइन और प्रिंट्स मिलेंगे। इसे आप जरूर पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

मल्टी कलर प्रिंट वाइट सूट

फैंसी लुक के लिए आप नेकलाइन पर पैच वर्क भी करवा सकती हैं। इस तरह के मल्टी कलर प्रिंट वाले वाइट स्ट्रैट सूट बहुत ही सुंदर लगते हैं। इसे प्लाजो से लेकर पैंट के साथ वियर कर सकते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

अंगरखा स्टाइल कॉटन सूट

आजकल डोरी वाले अंगरखा स्टाइल कॉटन सूट में काफी ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं। इसमें सिंपल लुक कैरी करना चाहती हैं तो डोरी के बिना भी इस पैटर्न में ट्राई कर सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

कॉटन नीलेंथ सलवार कमीज

सिंपल और फैंसी ऑप्शन के लिए आपको मार्केट में इस तरह के कई कॉटन नीलेंथ सलवार कमीज मिल जाएंगे। इसे आप कंट्रास्ट दुपट्टा के साथ कैरी करें। 

Image credits: instagram

आम नहीं बेहद खास है इसके छिलके, इस तरह करें Mango peels का इस्तेमाल

20KG के गाउन में छाई UP की Nancy Tyagi, दिग्गज डिजाइनरों को दे रही मात

स्मॉल ब्रेस्ट पर सेसी लुक के लिए ट्राई करें मेधा शंकर के 10 ब्लाउज

गर्मियों में लगेगी खिली खिली, पहनें तो अनुष्का सेन सी 8 Summer dress