Hindi

आम नहीं बेहद खास है इसके छिलके, इस तरह करें Mango peels का इस्तेमाल

Hindi

खाद बनाने में करें इस्तेमाल

आम के जो छिलकों को चाय की पत्ती के साथ मिक्स करके एक पुराने मटके में रख दें। इसमें थोड़ी सी मिट्टी डालें और 15-20 दिन के लिए छोड़ दें। इससे आपकी ऑर्गेनिक खाद बन जाएगी।

Image credits: Freepik
Hindi

फेस पैक में करें इस्तेमाल

आम के छिलकों को फेंकने की जगह इन्हें पीसकर इनका एक पेस्ट बना लें और इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 से 20 मिनट के लिए लगा लें। यह झुर्रियों को कम करने में मदद करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

हाइड्रेटिंग चाय बनाएं

आम के बचे हुए छिलकों से आप रिफ्रेशिंग और हाइड्रेटिंग चाय बनाकर भी पी सकते हैं, क्योंकि इनके छिलकों में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो हानिकारक फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

बॉडी का कालापन दूर करें

आम के छिलकों में विटामिन सी पाया जाता है, जो टैनिंग को दूर करने का काम करता है। आम के छिलके का पेस्ट दही के साथ मिलाएं और इसे अपने चेहरे और टैनिंग वाले हिस्से पर लगाएं।

Image credits: Freepik
Hindi

पाचन को बढ़ावा दें

अगर आप कब्ज, पेट दर्द या पाचन संबंधी समस्याओं से परेशान हैं, तो आम के पत्तों को सुखाकर रोज सुबह इसे चबाकर खाएं। इसमें फाइबर मौजूद होता है, जिससे पाचन बेहतर होता है।

Image credits: social media
Hindi

आम के छिलकों की लौंजी या सब्जी बनाएं

आम या कैरी के छिलकों को मिलाकर आप बहुत टेस्टी खट्टी मीठी सी लौंजी बना सकते हैं। इसके लिए आम के छिलकों को कुरकुरा होने तक तलें और नॉर्मल सब्जी की तरह फ्राई कर लें।

Image credits: social media

20KG के गाउन में छाई UP की Nancy Tyagi, दिग्गज डिजाइनरों को दे रही मात

स्मॉल ब्रेस्ट पर सेसी लुक के लिए ट्राई करें मेधा शंकर के 10 ब्लाउज

गर्मियों में लगेगी खिली खिली, पहनें तो अनुष्का सेन सी 8 Summer dress

9 यूनिक शरारा डिजाइन, अगर पहनकर निकलीं तो बज जाएगी BF के दिल की घंटी