गर्मियों में लगेगी खिली खिली, पहनें तो अनुष्का सेन सी 8 Summer dress
Other Lifestyle May 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
रेड फ्लोरल प्रिंट ड्रेस
अनुष्का सेन की तरह एकदम प्यारा और क्यूट लुक अपनाने के लिए आप ओवर साइज रेड कलर की ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें व्हाइट कलर की फ्लोरल डिजाइन दी हुई है।
Image credits: Instagram
Hindi
लॉन्ग कट आउट ड्रेस
बीच वेकेशन के दौरान ब्लू कलर की प्रिंटेड लॉन्ग ड्रेस आप कैरी कर सकती हैं, जिसमें एक थाई हाई कट दिया हुआ और इस पफ स्लीव्स में बनाकर कंफर्टेबल लुक दिया गया है।
Image credits: Instagram
Hindi
मल्टी कलर फ्रिल ड्रेस
अनुष्का की तरह एकदम स्टाइलिश लुक के लिए आप पिंक और ब्लू में डिफरेंट शेड्स स्ट्रैप वाली लेयर ड्रेस पहन कर एकदम कंफर्टेबल लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
पफ स्लीव्स मिडी ड्रेस
अनुष्का की तरह आप व्हाइट बेस में ब्लू फ्लोरल प्रिंट एल्बो पफ स्लीव्स शॉर्ट मिडी ड्रेस भी हीट को बीट करने के लिए पहन सकती हैं, जिसमें आपका लुक बेहद ही क्यूट लगेगा।
Image credits: Instagram
Hindi
बॉडीकॉन ड्रेस डिजाइन
अनुष्का की तरह अगर आप स्किनी है और अपने फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो इस तरह की ब्लैक एंड व्हाइट स्लीवलेस बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं। इसके साथ व्हाइट हाई हील्स पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
ब्लैक स्ट्रैपी ड्रेस
यंग गर्ल्स के वार्डरोब में इस तरह की लॉन्ग प्रिंटेड पतले से स्ट्रैप वाली लूज ड्रेस जरूर होना चाहिए। इसे स्नीकर्स के साथ पहन कर आप एकदम कंफर्टेबल और स्टनिंग लुक पा सकती हैं।
Image credits: Instagram
Hindi
येलो बॉडीकॉन ड्रेस
गर्मियों में एकदम खिली हुई दिखने के लिए आप अनुष्का की तरह येलो कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहन सकती हैं, जिसमें पतला सा स्ट्रैप दिया है और इसे केवल हूप्स ईयररिंग्स के साथ पेयर करें।