9 यूनिक शरारा डिजाइन, अगर पहनकर निकलीं तो बज जाएगी BF के दिल की घंटी
Hindi

9 यूनिक शरारा डिजाइन, अगर पहनकर निकलीं तो बज जाएगी BF के दिल की घंटी

थ्रेड एंब्रायडरी शरारा सूट
Hindi

थ्रेड एंब्रायडरी शरारा सूट

डिजाइनर लुक में अगर आप शरारा पहनना चाहती हैं तो इस तरह का थ्रेड एंब्रायडरी वर्क चुनें। ये आपके लुक को एलिगेंट बनाएगा और पहनने पर ऐसे सूट निखर कर आते हैं। 

Image credits: instagram
जैकेट स्टाइल शरारा सूट
Hindi

जैकेट स्टाइल शरारा सूट

स्टाइलिश लुक पाने के लिए आप स्लीव्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती है। इस स्टाइलिश शॉर्ट कुर्ती पर शानदार मिरर वर्क किया गया है जो कि इस सूट की खूबसूरती को बढ़ा रहा है। 

Image credits: instagram
बनारसी फैब्रिक शरारा सूट
Hindi

बनारसी फैब्रिक शरारा सूट

इस शरारा सूट पर खूबसूरत प्रिंट किया गया है साथ ही इसका कलर भी काफी अट्रैक्टिव है, जिससे आपकी सुंदरता काफी गुना बढ़ जाएगी। आप पुरानी बनारसी साड़ी से भी ये शरारा सूट बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

गोटा पट्टी वर्क शरारा

रेडीमेड में आपको इस तरह का सूट 3,500 रुपये तक में आप आसानी से खरीद सकती है। अपने डिजाइन वर्क के कारण ऐसे सूट काफी हैवी लुक देते हैं और रॉयल लगते हैं।

Image credits: instagram
Hindi

कलीदार शरारा सूट

अनारकली स्टाइल में कलीदार सूट एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में बहुत ज्यादा चल रहे है। इस सिंपल सूट में अपर पोर्शन पर कढ़ाई की गई है। ऐसे सूट फैब्रिक लेकर सिलवाकर भी आसानी से पहन सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्रेड वर्क शरारा सूट

आज कल थ्रेड वर्क काफी ज्यादा चलन में चल रहा है। इस स्टाइलिश फैंसी लुक के रेडीमेड स्टाइल शरारा सूट आप 3,000 रुपये तक में खरीद सकती है।

Image credits: instagram
Hindi

चिकनकारी शरारा सूट

इस तरह के चिकनकारी शरारा सूट गर्मी के मौसम में पहनने के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन होते हैं। आर्म फैट छिपाने के लिए आप इसे लॉन्ग स्लीव में बनवाएं। इसे फैब्रिक लेकर भी बनवा सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड कॉटन शरारा सूट

प्रीमियम क्वालिटी के कॉटन फैब्रिक से आप इस तरह का शरारा सूट बनवा सकती हैं। गर्मी के मौसम में ऐसे सूट आपकी स्किन पर चुभते भी नहीं हैं।

Image credits: instagram

जीरो फिगर और ढाना है कहर! स्लिम गर्ल्स चुनें Diipa Buller सी 9 साड़ी

ग्रीन टी बस पिएं ही नहीं, इससे बनाएं 6 रिफ्रेशिंग फेस पैक

Mrs. Mahi से सीक्वेंस ब्लाउज देख डोल उठेगा पिया का मन, फ्लॉन्ट तो करें

1000 मी. कपड़ा और 20 किलो का गाउन पहन Cannes में पहुंची ये इनफ्लुएंसर