1000 मी. कपड़ा और 20 किलो का गाउन पहन Cannes में पहुंची ये इनफ्लुएंसर
Other Lifestyle May 19 2024
Author: Deepali Virk Image Credits:Instagram
Hindi
कौन है नैंसी त्यागी
यूपी के बागपत में रहने वाली 21 साल की नैंसी त्यागी अपने कान्स फिल्म फेस्टिवल लुक के लिए खूब चर्चा में हैं। रेड कार्पेट पर उन्होंने अपना जलवा बिखेरा।
Image credits: Instagram
Hindi
बड़े-बड़े डिजाइनर की ड्रेस को दी मात
कान्स फिल्म फेस्टिवल में सभी सेलिब्रिटी बड़े-बड़े डिजाइनर्स की ड्रेस पहनते हैं, लेकिन यूपी की रहने वाली फैशन इनफ्लुएंसर ने खुद 30 दिनों तक काम करके अपनी खूबसूरत ड्रेस क्रिएट की।
Image credits: Instagram
Hindi
नैंसी की रफल ड्रेस की खासियत
नैंसी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल में बहुत खूबसूरत पिंक कलर की रफल बार्बी जैसी स्ट्रैपलेस ड्रेस पहनीं, जिसमें ऊपर बारीक सीक्वेंस डिजाइन है। उसके साथ उन्होंने मैचिंग ग्लव्स पहनें।
Image credits: Instagram
Hindi
सिंपल एसेसरीज से किया लुक पूरा
नैंसी त्यागी ने हैवी गाउन के साथ बेहद सिंपल सा सिल्वर कलर का नेकलेस पहना और उसके साथ स्टड इयररिंग्स पहनकर अपने लुक को एकदम सटल रखा।
Image credits: Instagram
Hindi
नैंसी त्यागी का मेकअप
नैंसी के मेकअप की बात करें, तो उन्होंने ब्राउन आईशैडो लगाकर बोल्ड आईलाइनर लगाया, मस्कारा, ब्रॉन्जर और न्यूड लिप कलर लगाकर सिंपल मेकअप किया।
Image credits: Instagram
Hindi
20 किलो की गाउन पहन कान्स में पहुंची
नैंसी त्यागी ने बताया कि उनकी इस गाउन का वजन 20 किलोग्राम है। वहीं उन्होंने 1000 मीटर कपड़ा लेकर 30 दिनों तक मेहनत करके खुद अपनी इस ड्रेस को तैयार किया।
Image credits: Instagram
Hindi
प्रिंसेस की तरह लगीं नैंसी त्यागी
नैंसी त्यागी की गाउन में एक लॉन्ग ट्रेल दिया हुआ है, जिसकी वजह से उनका लुक एकदम फेरी प्रिंसेस की तरह लग रहा है और इसमें 7 लेयर रफल डिजाइन दिया हुआ है।