लू की बज जाएगी बैंड,बिहारी स्टाइल में बनाकर पीएं बेल का शरबत
Other Lifestyle May 18 2024
Author: Nitu Kumari Image Credits:Instagram
Hindi
गर्मी का फल है बेल
आम की तरह बेल भी गर्मी के मौसम में ही बाजार में आता है। इस मौसम में इसके सेवन से कई शारीरिक फायदे पहुंचते हैं। लू से बड़े बूढ़े और बच्चों को यह बचाता है।
Image credits: social media
Hindi
बेल में पाए जाते हैं ये पोषक तत्व
बेल में टैनिन, कैल्शियम, फॉस्फोरस, फाइबर, प्रोटीन और आयरन जैसे पोषक तत्व मौजूद होते हैं। इसमें एंटी-फंगल, एंटी-पैरासाइट गुण होते हैं जो कि डाइजेशन के लिए बेहतर होते हैं।
Image credits: social media
Hindi
बेल के शरबत पीने के फायदे
बेल का शरबत शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। डिहाइड्रेशन और लू की समस्या से बचा जा सकता है।गैस, कब्ज और अपच की समस्या में यह राहत दिलाता है।
Image credits: Instagram
Hindi
डायबिटीज के मरीजों के लिए फायदेमंद
बेल का शरबत डायबिटीज पेशेंट के लिए बहुत अच्छा होता है। यह शुगर को कंट्रोल करता है, क्योंकि इसमें लैक्सेटिव्स होता है। इसके साथ यह कोलेस्ट्रॉल क भी काबू में रखता है।
Image credits: social media
Hindi
बेल के शरबत बनाने की सामग्री
1 बेल, चीनी-4 चम्मच, भुना जीरा - 1 छोटी चम्मच, काला नमक - 1 चम्मच, नींबू का रस (वैकल्पिक)
Image credits: social media
Hindi
बनाने की विधि
सबसे पहले बेल से उसका सारा गूदा निकाल लें। फिर इसमें 3 गिलास पानी डालिए और गूदे के साथ अच्छी तरह मिलाइए। इसे हाथों से ही मसले। फिर मोटे चलनी से छानकर सारा रस निकाल लीजिए।
Image credits: social media
Hindi
रस में चीनी मिलाइए
अब इस रस में चीनी, भुना जीरा पाउडर, काला नमक मिलाकर शरबत तैयार कीजिए। आप चाहे तो नींबू का रस भी डाल सकते हैं। बर्फ डालकर सर्व कीजिए।