Mohini Ekadashi 2024 पर लगेंगी पक्की मोहिनी! पहनें तो जरा 8 अनारकली
Other Lifestyle May 18 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
अंगरखा स्टाइल बनारसी सूट
आप किसी पुरानी बनारसी साड़ी को लेकर इस तरह का अनारकली सूट बनवा सकती हैं। इसमें आप अंगरखा स्टाइल आजमाएं ये आपको रेट्रो लुक देने में मदद करेगा।
Image credits: instagram
Hindi
फ्रॉक स्टाइल कॉटन सूट
लॉन्ग कुर्ती में आजकल फ्रॉक स्टाइल कुर्ती सूट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरीके के सूट के साथ में आप वर्क वाले शरारा को स्टाइल कर सकती हैं। संग में हैवी जूलरी पहनें।
Image credits: instagram
Hindi
कलीदार अनारकली सूट
कलीदार सूट एवरग्रीन फैशन में रहता है। इस तरह के लॉन्ग फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ती स्टाइल आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
बॉर्डर वर्क डिटेलिंग सूट
इस तरह के बॉर्डर वर्क डिटेलिंग के साथ आप अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। आप चाहे तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं। इस तरीके का सूट मार्केट में रेडीमेड 1,000 रुपये में मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
जरी वर्क सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा
इसमें आपको फुल स्लीव्स के आलावा स्कूप नेक डिजाइन में भी कई तरह के जरी वर्क वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो इस तरह के सूट के साथ में लॉन्ग स्कर्ट को भी पहन सकती हैं।
Image credits: instagram
Hindi
ऑम्ब्रे डिजाइन सलवार-सूट
आजकल ऑम्ब्रे शेड फैशन ट्रेंड में काफी ज्यादा नजर आ रहा है। इसमें आपको कई कलर्स और काफी सारी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इसे एकबार जरूर ट्राई करें।
Image credits: instagram
Hindi
क्रश्ड स्टाइल सलवार सूट
इस तरह का क्रश्ड स्टाइल सलवार सूट आजकल खूब ट्रेंड कर रहा है। ये सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद सिलवा भी सकती हैं। वहीं इस तरह के लुक के साथ में आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल करें।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ कॉटन सलवार सूट
लूज डिजाइन के कुर्ती स्टाइल करते हुए आप इस तरह का फ्लोरलेंथ कॉटन सलवार सूट वियर कर सकती हैं। इसके साथ लैगिंग या पैंट को वियर करते हुए ट्रांसपैरेंट दुपट्टा मैच करें।