आप किसी पुरानी बनारसी साड़ी को लेकर इस तरह का अनारकली सूट बनवा सकती हैं। इसमें आप अंगरखा स्टाइल आजमाएं ये आपको रेट्रो लुक देने में मदद करेगा।
लॉन्ग कुर्ती में आजकल फ्रॉक स्टाइल कुर्ती सूट को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस तरीके के सूट के साथ में आप वर्क वाले शरारा को स्टाइल कर सकती हैं। संग में हैवी जूलरी पहनें।
कलीदार सूट एवरग्रीन फैशन में रहता है। इस तरह के लॉन्ग फ्लोर लेंथ कलीदार कुर्ती स्टाइल आपको मार्केट में लगभग 1500 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
इस तरह के बॉर्डर वर्क डिटेलिंग के साथ आप अनारकली सूट को वियर कर सकती हैं। आप चाहे तो दुपट्टे को स्किप भी कर सकती हैं। इस तरीके का सूट मार्केट में रेडीमेड 1,000 रुपये में मिल जाएगा।
इसमें आपको फुल स्लीव्स के आलावा स्कूप नेक डिजाइन में भी कई तरह के जरी वर्क वाले सूट देखने को मिल जाएंगे। आप चाहे तो इस तरह के सूट के साथ में लॉन्ग स्कर्ट को भी पहन सकती हैं।
आजकल ऑम्ब्रे शेड फैशन ट्रेंड में काफी ज्यादा नजर आ रहा है। इसमें आपको कई कलर्स और काफी सारी वैरायटी देखने को मिल जाएगी। इसे एकबार जरूर ट्राई करें।
इस तरह का क्रश्ड स्टाइल सलवार सूट आजकल खूब ट्रेंड कर रहा है। ये सूट आप फैब्रिक खरीदकर खुद सिलवा भी सकती हैं। वहीं इस तरह के लुक के साथ में आप पर्ल डिजाइन की ज्वेलरी को स्टाइल करें।
लूज डिजाइन के कुर्ती स्टाइल करते हुए आप इस तरह का फ्लोरलेंथ कॉटन सलवार सूट वियर कर सकती हैं। इसके साथ लैगिंग या पैंट को वियर करते हुए ट्रांसपैरेंट दुपट्टा मैच करें।