Hindi

40s में पहनें Debina Bonnerjee से 7 सूट, चुटकियों में दिल लेंगी लूट

Hindi

पिंक एंड वाइट प्लेन फैब्रिक सूट

अगर आपको प्लेन फैब्रिक के सूट पहनना पसंद हैं तो आप देबीना के जैसा सूट बनवा सकती हैं। ये पिंक और वाइट कलर शेड पर है और इसमें धागे की खूबसूरत कढ़ाई के साथ-साथ फूल बने हुए हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

प्रिंटेड डबल पेंपलम सूट

कुछ यूनिक पहनने की इच्छा रखती हैं तो इस तरह का प्रिंटेड डबल पेंपलम सूट बनवा सकती हैं। ये आपको काफी अलग लुक देगा। इसका पैटर्न आपको मोटापे को भी छुपाने में मदद करेगा। 

Image credits: instagram
Hindi

वाइट फ्लोरल प्रिंट सूट

एक्ट्रेस इस सफेद सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लंबी फुल स्लीव्स वर्क के साथ व्हाइट लेस और फुल लेंथ स्टाइल फ्रॉक पैटर्न पूरे लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

गोटा लेस वर्क सूट डिजाइन

लाइट वर्क वाला यह पिंक सूट शादी और पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट है। कुर्ती के हेमलाइन का डिजाइन देखने लायक है, इस पर गोटापट्टी का काम किया गया है जो कि शानदार लग रहा है।

Image credits: instagram
Hindi

मिरर वर्क पीच सूट

अगर आपको ऑफ कलर या पेस्टल शेड पसंद है तो ऐसा पीच सूट आपकी विशलिस्ट का हिस्सा बन सकता है। इसपर शानदार मिरर वर्क किया गया है जो कि कमाल लग रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

थ्री-पीस इंडो वेस्टर्न सूट

आजकल इस तरह के थ्री-पीस इंडो वेस्टर्न सूट खूब चल रहे है। इसका लॉन्ग श्रग लुक में एलिगेंस ऐड करता है। इस पर वाइट कलर का प्रिंट ऐड किया गया है।

Image credits: instagram
Hindi

अनारकली सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा

एक्ट्रेस का यह अनारकली सूट विद कंट्रास्ट दुपट्टा शानदार लग रहा है। इस पर येलो एंड ब्लैक कलर के फ्लोरल प्रिंट किया गया है।इसकी सादगी इतनी कमाल की है कि ये बहुत क्लासी लग रहा है।

Image Credits: instagram