निहारिका एनएम सोशल मीडिया कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। इनके प्लेटफॉर्म पर कई बड़े सितारे अपनी मूवी के प्रमोशन के लिए पहुंचते हैं। यहां तक की इनकी पहचान हॉलीवुड में भी बन चुकी है।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
बेहद खूबसूरत है निहारिका
टैलेट के साथ-साथ निहारिका बेहद हसीन है। वो जल्द ही साउथ की मूवी में डेब्यू करने जा रही हैं। रेड साड़ी में वो कितनी सिजलिंग लग रही है देखकर अंदाजा हो गया होगा।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
ब्लैक साड़ी में लग रहीं हुस्न की मल्लिका
शिफॉन की ब्लैक साड़ी में निहारिका बेहद ही हसीन लग रही हैं। साड़ी को बोल्ड टच देने के लिए स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। डेट पर जाने के लिए इस तरह की साड़ी बेस्ट है।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
ऑलिव ग्रीन सिल्क साड़ी
ऑलिव ग्रीन सिल्क की साड़ी में निहारिका ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। अब जब आप शादी के बाद इस तरह से तैयार होकर पिया के पास जाएंगी तो वो बैठाकर निहारेंगे ही।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
व्हाइट नेट की साड़ी में निहारिका
व्हाइट कलर की नेट की साड़ी में निहारिका सेक्सी लग रही है। वी नेक ब्लाउज के साथ उन्होंने इस ट्रांसपेरेंट साड़ी को जोड़ा है।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
ब्लू प्रिटेंड व्हाइट साड़ी
स्वीट हार्ट नेक ब्लाउज के साथ निहारिका ने ब्लू प्रिटेंड व्हाइट साड़ी चुना है। इसमें वो ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। ऑफिस जाने के लिए उनकी ये साड़ी बेस्ट है।
Image credits: niharika_nm /Instagram
Hindi
क्रीम कलर की नेट साड़ी
क्रीम कलर की नेट की साड़ी के बॉर्डर पर ब्लैक लेस लगाया गया है। निहारिका ने इसके साथ ब्लैक पुल स्लीव्स नेट का ब्लाउज जोड़ा है जो काफी सुंदर लग रहा है।