Hindi

Mrs. Mahi से सीक्वेंस ब्लाउज देख डोल उठेगा पिया का मन, फ्लॉन्ट तो करें

Hindi

सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज

सीक्वेंस ब्लाउज में आप मोटे स्ट्रैप का स्वीटहार्ट शेप डीप नेक ब्लाउज बनवाएं। जिस में नीचे से क्रिस-क्रॉस डिजाइन दिया हुआ है।

Image credits: Instagram
Hindi

स्कूप नेक स्लीवलेस ब्लाउज

जहान्वी की तरह किसी सिल्वर साड़ी के ऊपर आप सिल्वर या ग्रे कलर का पतली सी स्ट्रैप वाला डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। इसमें आप अपने क्लीवेज को भी फ्लॉन्ट कर सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

कट आउट सीक्वेंस ब्लाउज

ग्रीन कलर की सीक्वेंस साड़ी पर आप जहान्वी कपूर की तरह इस तरीके का कट आउट डिजाइन किया हुआ डीप नेक ब्लाउज पहन सकती हैं। जिसमें नीचे लटकन में मोती लगे है।

Image credits: Instagram
Hindi

गोल्डन सीक्वेंस ब्लाउज

जहान्वी कपूर के इस लुक को भी आप कॉपी कर सकती हैं, जिसमें गोल्डन कलर का सीक्वेंस वर्क किया हुआ ब्लाउज उन्होंने पहना है। इसे स्वीटहार्ट नेक और एल्बो स्लीव्स का स्टिच करवाएं।

Image credits: Instagram
Hindi

सीक्वेंस ब्रालेट ब्लाउज

स्वीटहार्ट नेक की तरह पर्पल कलर की सीक्वेंस साड़ी के ऊपर आप पर्पल सीक्वेंस वर्क किया हुआ हॉल्टर नेक स्ट्रैप वाला ब्लाउज पहन कर एकदम सेक्सी लुक पा सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

ब्लू स्ट्रैपी ब्लाउज

जॉर्जेट की सिंपल साड़ी पर एकदम फिटिंग वाला ब्लाउज पहनने के लिए आप ब्लू कलर का सीक्वेंस फैब्रिक लें। इसे ट्यूब स्टाइल का बनवाएं और पतला सा स्ट्रैप लगाकर इसे एकदम सेक्सी स्टाइल दें।

Image credits: Instagram
Hindi

व्हाइट एंड सिल्वर सीक्वेंस ब्लाउज

व्हाइट बेस में हॉल्टर नेक आप इस तरीके का ब्रालेट ब्लाउज भी पहन सकती हैं, जिसमें बस्ट एरिया के पास सीक्वेंस वर्क किया हुआ है। 

Image credits: Instagram

1000 मी. कपड़ा और 20 किलो का गाउन पहन Cannes में पहुंची ये इनफ्लुएंसर

समर में ब्रा नहीं करेगी तंग, बिना Bra के पहनें ये 8 ब्लाउज डिजाइन

बस्ट दिखेगा भरा हुआ, काजोल से 7 वी-नेक ब्लाउज साड़ी पर पहनकर तो निकलें

लू की बज जाएगी बैंड,बिहारी स्टाइल में बनाकर पीएं बेल का शरबत