Hindi

ग्रीन टी बस पिएं ही नहीं, इससे बनाएं 6 रिफ्रेशिंग फेस पैक

Hindi

ग्रीन टी और शहद फेस पैक

एक छोटी कटोरी में 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी लीफ में 1 बड़ा चम्मच शहद मिलाएं। इस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन टी और दही फेस पैक

1 कप ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें। एक कटोरी में 1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी और 2 बड़े चम्मच सादा दही मिलाएं। इस पैक को 10-20 मिनट के लिए लगाकर ठंडे पानी से धो लें।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन टी और नींबू फेस पैक

एक कप ग्रीन टी बनाएं और इसे ठंडा होने दें। एक कटोरी में 1 चम्मच ग्रीन टी में 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। स्प्रे बॉटल में डालकर आंखों से बचाते हुए अपने चेहरे पर स्प्रे करें। 

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन टी और ओटमील फेस पैक

1 बड़ा चम्मच बारीक पिसा हुआ ओटमील में जरूरत के हिसाब से ग्रीन टी मिलाएं। इस पैक को चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे हाथों से मालिश करें। ये पैक स्किन को एक्सफोलिएट करता है।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन टी और एलोवेरा फेस पैक

1 बड़ा चम्मच ग्रीन टी और 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। ठंडे पानी से धो लें और थपथपा कर सुखा लें।

Image credits: Freepik
Hindi

ग्रीन टी आइस क्यूब्स

1 कप ग्रीन टी बना लें। इसे ठंडा करके इसके छोटे-छोटे आइस क्यूब बना लें और मेकअप करने से पहले या धूप में जाने से पहले की इसे अपने चेहरे पर रब करें, इससे आपकी स्किन हाइड्रेट होती है। 

Image credits: Freepik

Mrs. Mahi से सीक्वेंस ब्लाउज देख डोल उठेगा पिया का मन, फ्लॉन्ट तो करें

1000 मी. कपड़ा और 20 किलो का गाउन पहन Cannes में पहुंची ये इनफ्लुएंसर

समर में ब्रा नहीं करेगी तंग, बिना Bra के पहनें ये 8 ब्लाउज डिजाइन

बस्ट दिखेगा भरा हुआ, काजोल से 7 वी-नेक ब्लाउज साड़ी पर पहनकर तो निकलें