Hindi

जीरो फिगर और ढाना है कहर! स्लिम गर्ल्स चुनें Diipa Buller सी 9 साड़ी

Hindi

हाई स्लिट हैवी सीक्विन साड़ी

किसी शादी या खास पार्टी में जाने का प्लान बना रही हैं तो इस तरह की हाई स्लिट हैवी सीक्विन साड़ी चुनें। इसे मैचिंग ब्लाउज और फुटवियर के साथ पहनकर आप किसी अप्सरा से कम नहीं लगेंगी। 

Image credits: instagram
Hindi

एंब्रायडरी वर्क पैठानी साड़ी

इस तरह की बॉर्डर एंब्रायडरी साड़ी आपको कई तरह के कलर में बाजार में मिल जाएगी। आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों जगह इसकी खरीदारी कर सकते हैं। पैठानी साड़ी काफी रॉयल लुक देती है।

Image credits: instagram
Hindi

इंडो वेस्टर्न साड़ी

इस तरह की इंडो वेस्टर्न साड़ी पहनने पर बहुत खूबसूरत लगती है। यह वोवन फैब्रिक से बनी होती है और इसे किसी भी पार्टी के मौके पर पहना जा सकता है। 

Image credits: instagram
Hindi

ओर्गेंजा साड़ी

यह प्लेन पैटर्न की ओर्गेंजा साड़ी कमाल की लग रही है। इन दिनों यह फैब्रिक बहुत पसंद किया जा रहा है। आप भी इस तरह की सादा ओर्गेंजा साड़ी अपने कलेक्शन में शामिल कर सकती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

साटन आइवरी साड़ी

इस तरह की साटन साड़ी आपको कई सारे कलर में मिल जाएगी। 1000 से 1500 की रेंज में ढेर सारी वैरायटी ऑफलाइन और ऑनलाइन अवेलेबल है। आप  दीपा की तरह इसे यूनिक स्टाइल में पहनें।

Image credits: instagram
Hindi

सॉफ्ट सिल्क बॉर्डर साड़ी

सॉफ्ट सिल्क फैब्रिक से तैयार की गई है साड़ियां अपने बॉर्डर वर्क वर्क की वजह से काफी अट्रैक्टिव लगती है। आप चाहे तो इसके साथ झुमके और नेकलेस पहनकर पूरा लुक रॉयल बना सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डुअल शेड सीक्विन साड़ी

जूती और फ्लैट के साथ इस तरह की डुअल शेड सीक्विन साड़ी को कैरी किया जा सकता है। 2000 रुपए तक की कीमत में यह साड़ी आपको आसानी से बाजार में मिल जाएगी।

Image credits: instagram
Hindi

गाउन पैटर्न साड़ी

आप प्लेन फैब्रिक में आने वाली साड़ी को इस तरह के गाउन पैटर्न में कैरी कर सकती हैं। इसे साथ में हैवी डिजाइनर या सीक्विन ब्लाउज को वियर करें। ये आपको क्लासी लुक देगा। 

Image Credits: instagram