यूपी के छोटे से गांव बरनवा की रहने वालीं नैंसी त्यागी एक फेमस फैशन इंफ्लुएंसर हैं। 12वीं के बाद नैंसी UPSC का सपना लिए दिल्ली शिफ्ट हुईं लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था।
कोरोना में नैंसी की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ने लगी और इसी दौरान उन्होंने सिलाई का काम शुरू कर दिया। आज देखते ही देखते नैंसी फैशन इनफ्लुएंसर बन चुकी हैं और कान्स तक पहुंच चुकी हैं।
नैंसी त्यागी अब 'स्क्रैच से आउटफिट’ बनाने के लिए सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं। वो अपने हर एक आउटफिट खुद ही सिलती हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक गाउन, लहंगा और साड़ियां हैं।
इस आउटफिट को भी नैंसी ने ही डिजाइन किया है जो कि देखने में बहुत ही कमाल का लग रहा है। दर्शकों उनके हर एक लुक को खूब पसंद करते हैं क्योंकि वो किसी डीवा से कम नहीं लगती हैं।
नैंसी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की ड्रेस को एक महीने के समय में 1000 मीटर कपड़े का इस्तेमाल करके बनाया है। ये गाउन 20 किलो का है।
फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी इस सीक्विन साड़ी में कमाल लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन वाला फुल स्लीव ब्लाउज पेयर किया है जो कि लुक में चार चांद लगा रहा है।
नैंसी का ये आइवरी साड़ी लुक आलिया भट्ट से इंस्पायर है। इसे उन्होंने एक स्पेशल इवेंट के लिए कॉपी किया था। साथ ही पर्ल जूलरी से वो लुक को इंहेंस करती नजर आई थीं।
नैंसी के रीक्रिएट क्रिएशन में ये वेलवेट साड़ी भी शामिल है। बाजार से कपड़ा लेकर नैंसी ने इस साड़ी को कस्टमाइज किया है और इसपर गोल्डन कलर की वर्क वाली बॉर्डर लगाई है।