Hindi

20KG के गाउन में छाई UP की Nancy Tyagi, दिग्गज डिजाइनरों को दे रही मात

Hindi

फैशन इंफ्लुएंसर की कहानी

यूपी के छोटे से गांव बरनवा की रहने वालीं नैंसी त्यागी एक फेमस फैशन इंफ्लुएंसर हैं। 12वीं के बाद नैंसी UPSC का सपना लिए दिल्ली शिफ्ट हुईं लेकिन किस्मत को कुछ और मंजूर था। 

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे शुरू की सिलाई

कोरोना में नैंसी की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ने लगी और इसी दौरान उन्होंने सिलाई का काम शुरू कर दिया। आज देखते ही देखते नैंसी फैशन इनफ्लुएंसर बन चुकी हैं और कान्स तक पहुंच चुकी हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

ऐसे मिली पॉपुलैरिटी

नैंसी त्यागी अब 'स्क्रैच से आउटफिट’ बनाने के लिए सोशल मीडिया पर पॉपुलर हैं। वो अपने हर एक आउटफिट खुद ही सिलती हैं। उनके पास एक से बढ़कर एक गाउन, लहंगा और साड़ियां हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

डीवा से कम नहीं नैंसी

इस आउटफिट को भी नैंसी ने ही डिजाइन किया है जो कि देखने में बहुत ही कमाल का लग रहा है। दर्शकों उनके हर एक लुक को खूब पसंद करते हैं क्योंकि वो किसी डीवा से कम नहीं लगती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

20 किलो का गाउन

नैंसी ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की ड्रेस को एक महीने के समय में 1000 मीटर कपड़े का इस्तेमाल करके बनाया है। ये गाउन 20 किलो का है।

Image credits: instagram
Hindi

सीक्विन साड़ी

फैशन इन्फ्लुएंसर नैंसी त्यागी इस सीक्विन साड़ी में कमाल लग रही हैं। इसके साथ उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन वाला फुल स्लीव ब्लाउज पेयर किया है जो कि लुक में चार चांद लगा रहा है। 

Image credits: instagram
Hindi

आलिया से कॉपी किया लुक

नैंसी का ये आइवरी साड़ी लुक आलिया भट्ट से इंस्पायर है। इसे उन्होंने एक स्पेशल इवेंट के लिए कॉपी किया था। साथ ही पर्ल जूलरी से वो लुक को इंहेंस करती नजर आई थीं। 

Image credits: instagram
Hindi

बॉर्डर वर्क वेलवेट साड़ी

नैंसी के रीक्रिएट क्रिएशन में ये वेलवेट साड़ी भी शामिल है। बाजार से कपड़ा लेकर नैंसी ने इस साड़ी को कस्टमाइज किया है और इसपर गोल्डन कलर की वर्क वाली बॉर्डर लगाई है। 

Image credits: instagram

स्मॉल ब्रेस्ट पर सेसी लुक के लिए ट्राई करें मेधा शंकर के 10 ब्लाउज

गर्मियों में लगेगी खिली खिली, पहनें तो अनुष्का सेन सी 8 Summer dress

9 यूनिक शरारा डिजाइन, अगर पहनकर निकलीं तो बज जाएगी BF के दिल की घंटी

जीरो फिगर और ढाना है कहर! स्लिम गर्ल्स चुनें Diipa Buller सी 9 साड़ी