तपती गर्मी से राहत देंगे 8 Pakistani Salwar Suit, 1K में बन जाएगी बात
Other Lifestyle May 20 2024
Author: Shivangi Chauhan Image Credits:instagram
Hindi
बेल कढ़ाई वर्क सूट
एक्ट्रेस येलो सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। लंबी फुल स्लीव्स के एंड पर लेस वर्क है, फ्लेयर फ्रंट पैटर्न पूरे लुक को बेहद खूबसूरत बना रहा है। ये आपको अंडर 1000 में मिल जाएगा।
Image credits: instagram
Hindi
ट्रांसपैरैंट नेट वर्क ग्रीन सूट
फुल वर्क वाला यह ग्रीन सूट शादी और पार्टी में पहनने के लिए परफेक्ट है। इसके बॉटम का डिजाइन देखने लायक है, जिस पर खूब बारीक एंब्रायडरी की गई है इससे पूरे सूट का लुक बढ़ गया है।
Image credits: instagram
Hindi
अनारकली स्टाइल पाकिस्तानी सूट
आप लूज फिट पैटर्न में इस तरह का अनारकली स्टाइल पाकिस्तानी सूट बनवा सकती हैं। इसमें सामने की तरफ गोल्डन वर्क कढ़ाई के साथ-साथ हेमलाइन पर खूब काम किया गया है।
Image credits: instagram
Hindi
थ्रेड वर्क ब्लैक सूट
अगर आप ब्लैक कलर में कोई सूट वियर करना चाहती हैं तो इस तरह का थ्रेड वर्क वाला सूट जरूर आजमा सकती हैं। लूज फिट में होने की वजब से इस पाकिस्तानी सूट में आपको गर्मी भी नहीं लगेगी।
Image credits: instagram
Hindi
पेस्टल शेड पाकिस्तानी सूट
गर्मियों के सीजन में पेस्टल शेड कलर खूब खिलते हैं। ये ना सिर्फ आंखों को सुकून देते हैं बल्कि बॉडी पर भी शानदार लगते हैं। आप भी इस पैटर्न में स्ट्रैट कट सूट आजमा सकते हैं।
Image credits: instagram
Hindi
फ्लोरलेंथ ग्रीन सूट
फुल स्लीव सूट तो सभी पहनते हैं लेकिन फ्लोरलेंथ हमेशा डिजाइन को सुंदर लगा देता है। इस पर शानदार कंट्रास्ट कलर की एंब्रायडरी की गई है जो कि इसे बेहद खूबसूरत बना रहा है।
Image credits: instagram
Hindi
लेस वर्क पीच सूट
फुल स्लीव में इस तरह के लूज फिट सूट सुंदर लगते हैं। फ्लोरल वर्क के साथ आप डिजाइन को इंहेंस करने के लिए सुंदर लेस भी लगवा सकती हैं। ये आपके सूट को खूबसूरत बनाएगी।
Image credits: instagram
Hindi
ऑफ वाइट मल्टी फ्लोरल सूट
यह सूट ऑफ व्हाइट कलर का है, जिस पर मल्टी कलर का फ्लोरल वर्क किया गया है। इस सूट की नेकलाइन से स्लीव तक कढ़ाई देखने लायक है। मैचिंग में शरारा कमाल का लुक दे रहा है।