Hindi

दिल्ली-NCR के पारा को है देना मात,तो पहनें ये 9 बजट फ्रेंडली कुर्तियां

Hindi

व्हाइट स्लीवलेस कुर्ती

गर्मी में सफेद रंग के कपड़े पहनने से कूलनेस बनी रहती है। आप स्लीवलेस पैटर्न की कुर्ती पहनें। इस तरह की कुर्ती 300-500 में मिल जाएंगी।

Image credits: Instagram
Hindi

स्लीवलेस स्काई ब्लू कुर्ती

घर के अंदर या  फिर ऑफिस जाना है तो इस तरह की स्काई ब्लू कॉटन कुर्ती भी पहनकर जा सकती हैं। घर के बाहर निकलते वक्त बाजू पर सनस्क्रीन लगाना ना भूलें। 

Image credits: Instagram
Hindi

हाफ स्लीव्स कुर्ता

प्योर कॉटन फैब्रिक से बने इस तरह की कुर्ता भी पहन सकती हैं। इस तरह का कुर्ता पहनकर आप खुद को कंफर्टेबल रख सकती हैं।

Image credits: Instagram
Hindi

फ्लावर प्रिटेंड सूट

गर्मी में आप कुछ कलफुल पहनना चाहती है तो फिर इस तरह के आउटफिट को चुन सकती हैं। फ्लावर प्रिंट वाले कुर्ते को आप अपने बजट में खरीद सकती हैं। 

Image credits: Instagram
Hindi

चिकनकारी सूट

येलो कलर के चिकनकारी सूट भी समर में आपको स्टाइलिश देगा। लेकिन ध्यान रखिएगा कि इसकी फैब्रिक कॉटन की हो। नहीं तो गर्मी में दूसरा कपड़ा आपके लिए परेशानी का सबब बन सकती है।

Image credits: social media
Hindi

प्लेन व्हाइट अनारकली सूट

आप चाहे तो प्लेन व्हाइट कलर का अनारकली सूट भी चुन सकती हैं। यह भी समर में आपको कूल रखने में मदद करेगी।

Image credits: instagram
Hindi

प्रिटेंड कॉटन कुर्ती

इस तरह की कुर्ती आपको 300 रुपए में मिल जाएंगी। कॉटन फैब्रिक वाले इस कुर्ती को पहनकर आप ऑफिस जा सकती हैं। घर पर भी पहनकर गर्मी को मात दे सकती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

लाइट ब्लू कुर्ती

गर्मी में एक बात का ख्याल रखिएगा कि जो भी कपड़े पहने वो लाइट कलर के हो। क्योंकि यह शरीर को ठंडा रखता है और सूरज की किरणों को सोखता नहीं है। 

Image credits: social media

Daily Wear के लिए चुनें मंगल की लक्ष्मी से 7 सूट, गर्मी से मिलेगी राहत

आम नहीं बेहद खास है इसके छिलके, इस तरह करें Mango peels का इस्तेमाल

20KG के गाउन में छाई UP की Nancy Tyagi, दिग्गज डिजाइनरों को दे रही मात

स्मॉल ब्रेस्ट पर सेसी लुक के लिए ट्राई करें मेधा शंकर के 10 ब्लाउज