हिना खास की इस चमचमाती त्वचा का राज एक खास उबटन है। यह उबटन घर पर बनाना बेहद आसान है जानें कैसे इसे घर पर बनाएं।
एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें और उसमें एक छोटी चम्मच हल्दी मिक्स करें। अब ऊपर से केसर के कुछ दाने डालें। चाहें तो एप्रिकॉट ऑइल, नारियल या फिर बादाम का तेल मिक्स करें।
अब इस बेस में गुलाब जल भी डालें। इस फ्रेशली मेड उबटन को 15 मिनट रखें और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद आप खुद चेहरे का निखार देखेंगे।
हिना हर हफ्ते चेहरे की मसाज जरूरी करती हैं। इससे चेहरे की तव्चा का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है। वह नारियल के तेल से चेहरे की मसाज करती हैं।
हिना खान को विदआउट मेकअप रहना ही पसंद है। इतना ही नहीं हिना अपने चेहरे पर किसी भी तरह की क्रीम या कॉस्मैटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं।
हिना को जब चेहरा साफ करना होता है तो वह रोज वॉटर का इस्तेमाल करती हैं। वहीं अपना मेकअप उतारने के लिए वह नारियल के तेल का इस्तेमाल करती हैं।