Hindi

Hina Khan की गोरी-गोरी स्किन का राज! लगाती हैं ये खास Face Mask उबटन

Hindi

हिना खास का उबटन

हिना खास की इस चमचमाती त्वचा का राज एक खास उबटन है। यह उबटन घर पर बनाना बेहद आसान है जानें कैसे इसे घर पर बनाएं।

Image credits: instagram
Hindi

बेसन-हल्दी फेश पैक

एक कटोरी में दो चम्मच बेसन लें और उसमें एक छोटी चम्मच हल्दी मिक्स करें। अब ऊपर से केसर के कुछ दाने डालें। चाहें तो एप्रिकॉट ऑइल, नारियल या फिर बादाम का तेल मिक्स करें। 

Image credits: instagram
Hindi

गुलाब जल डालें

अब इस बेस में गुलाब जल भी डालें। इस फ्रेशली मेड उबटन को 15 मिनट रखें और फिर सादे पानी से चेहरा धो लें। इसके बाद आप खुद चेहरे का निखार देखेंगे।

Image credits: instagram
Hindi

चेहरे की मसाज

हिना हर हफ्ते चेहरे की मसाज जरूरी करती हैं। इससे चेहरे की तव्चा का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाता है। वह नारियल के तेल से चेहरे की मसाज करती हैं।

Image credits: instagram
Hindi

नो मेकअप लुक

हिना खान को विदआउट मेकअप रहना ही पसंद है। इतना ही नहीं हिना अपने चेहरे पर किसी भी तरह की क्रीम या कॉस्मैटिक प्रोडक्ट का इस्तेमाल नहीं करती हैं। 

Image credits: instagram
Hindi

नारियल तेल का इस्तेमाल

हिना को जब चेहरा साफ करना होता है तो वह रोज वॉटर का इस्तेमाल करती हैं। वहीं अपना मेकअप उतारने के लिए वह नारियल के तेल का इस्तेमाल करती हैं।

Image credits: instagram

मां बनने के बाद बीवी को गिफ्ट करें,यामी गौतम सी 8 गोल्ड ज्वेलरी

35+ में चुनें Yami Gautam सी 10 साड़ी-सूट, मोहल्ले में छाएंगी सिर्फ आप

तपती गर्मी से राहत देंगे 8 Pakistani Salwar Suit, 1K में बन जाएगी बात

तन से जोड़ें शेफाली शाह की तरह 8 कॉटन साड़ी, गर्मी के सितम जाएं भूल